सिडनी: अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड भविष्य में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हो सकते हैं लेकिन उससे पहले उन्हें अपनी तकनीकी कमजोरियों पर काम करना होगा.
भारत के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक हेड का बल्ला एकदम खामोश नजर आया है. तीन पारियों में उनके बल्ले से सात, 38 और 17 ही रन देखने को मिले हैं. हेड की इस खराब फॉर्म से वॉर्न काफी निराश है.
एक वेबसाइट से बात करते हुए शेन वॉर्न ने कहा, ''हम जानते हैं कि हेड प्रतिभाशाली है और संभवत: भविष्य का कप्तान है. यह संभव है लेकिन पहले उसे टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी और वर्तमान में मैं उसे टीम में नहीं रखूंगा. उसकी कुछ तकनीकी कमजोरियां हैं जिन्हें उसे पहले दूर करना होगा.''
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने भी वॉर्न की बात पर सहमति जताई और कहा कि वह अपनी गलतियों से विकेट गंवा रहे हैं और उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत है.
पोंटिग के बाद ये शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने कुसल मेंडिस
साइमंड्स ने कहा, ''ट्रेविस को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए. उसे अपने स्ट्रोक पर वास्तव में काम करने की जरूरत है. वह बेदम शॉट खेलकर आउट होता है और जब वह पवेलियन लौट रहा होता है तो उसकी निराशा देखी जा सकती है.''
2018 में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले 27 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अभी तक 19 टेस्ट मैचों में 39.76 की औसत के साथ 1153 रन बनाए हैं और 31 पारियों में दो शतक भी जमा चुके हैं.