हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने चेतेश्वर पुजारा को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. दरअसल, मैक्ग्रा का ऐसा मानना है कि इस बार पुजारा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.
एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''पिछली बार हालात पुजारा के पक्ष में थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. वो लंबे समय से क्रिकेट मैदान दूर है और क्रीज पर ज्यादा वक्त नहीं बिताया है. ऐसे में इस बार उन्हें रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.''
![India tour of Australia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9566512_glen.jpg)
हालांकि मैक्ग्रा ने पुजारा की जमकर तारीफ भी की और कहा, ''पुजारा ऐसे बल्लेबाजों में नहीं है जो रन नहीं बनने से दबाव में आ जाते हैं. इसी टेम्परामेंट की वजह से पिछले दौरे पर उन्हें मदद मिली थी, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया था.''
कोरोनो की गिरफ्त में आया एडिलेड, टिम पेन सहित कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए सेल्फ आइसोलेट
32 वर्षीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पुजारा ने अंतिम मैच मार्च में खेला था, जो रणजी ट्रॉफी का फाइनल भी था. उसके बाद से उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है.
बताते चलें कि, 2018-19 में जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर 2-1 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी, उसमें चेतेश्वर पुजारा ने टीम की जीत में सबसे बड़ा किरदार निभाया था. पुजारा ने चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 74.43 की शानदार औसत के साथ 521 रन बनाए थे.
![Cheteshwar Pujara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9566512_chetes.jpg)
सात पारियों में पुजारा ने तीन शतक और एक अर्धशतक भी जमाया था. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनको 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड भी मिला था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा और ये पिंक बॉल टेस्ट भी होगा.