नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि टीम का गेंदबाजी आक्रमण विश्व में इस समय इसलिए सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि तेज गेंदबाजी में गहराई है और खिलाड़ियों के बीच आपस में अच्छा तालमेल है. शमी और जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी हैं और बीते कुछ वर्षों में टीम की सफलता का अहम कारण रहे हैं.
शमी ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर जारी एक इंटरव्यू में कहा, "हमारा तेज गेंदबाजी आक्रमण 140 प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करता है और आपको इस तरह की तेजी की जरूरत ऑस्ट्रेलिया में होती है."
हरभजन सिंह ने किया उन दो नामों का खुलासा जो विराट की गैरमौजूदगी में कर सकते हैं खुद को साबित
शमी ने कहा, "हमारे रिजर्व गेंदबाज भी काफी तेज फेंकते हैं, आप इस तरह का अटैक नहीं देखते हैं. हम चुनौतियों के लिए तैयार रहते हैं. हमारे पास अनुभव भी है. हमारे स्पिन विभाग में भी विविधता है. हम तेज फेंक सकते हैं लेकिन हम सभी अलग है, हमारी योग्यताएं अलग हैं. आप विश्व स्तर के बल्लेबाज हो सकते हैं, लेकिन एक अच्छी गेंद आपको आउट कर सकती है."
भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और यहां वह काफी हद तक अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण पर निर्भर रहेगी. शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छा करते हुए आ रहे हैं.
आईपीएल-13 में शमी ने 14 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे. ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर शमी ने सात टेस्ट मैचों में 31 विकेट हासिल किए हैं.