हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. टीम में रोहित शर्मा की वापसी देखने को मिली है, वहीं नवदीप सैनी को पहली बार टेस्ट की अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया गया है.
बात अगर युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की करें तो उनके और उनके परिवार के लिए वाकई में यह एक बड़ा पल है. सैनी ने पिछले साल ही भारत के लिए सफेद गेंद के साथ डेब्यू किया था और अब वह लाल गेंद के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है.
26 वर्षीय नवदीप सैनी ने अपनी गति से दुनियाभर के क्रिकेट जानकारों को खासा प्रभावित किया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी, लेकिन 2013 तक उन्होंने लेदर गेंद से कभी खेला नहीं था. वो सिर्फ टेनिस बॉल के साथ खेला करते थे और प्रति मैच के लिए उनको 200 रूपए मिलते थे.
शायद बहुत ही कम लोग ये बात जानते होंगे कि नवदीप की पूरी जिंदगी सिर्फ 15 मिनट में बदल गई थी. दरअसल, उन्होंने अपने करियर की शुरूआत पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर के सामने 15 मिनट के नेट सेशन के दौरान गेंदबाजी कर की थी. बस फिर क्या था....
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, सैनी करेंगे डेब्यू
उस 15 मिनट की गेंदबाजी देखकर गंभीर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सैनी को उनके करियर में आगे बढ़ने में काफी मदद की. सैनी खुद अपने करियर में भारतीय टीम तक पहुंचने का श्रेय गौतम गंभीर को देते हैं.
नवदीप सैनी ने अभी तक भारत के लिए सात वनडे और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने एकदिवसीय में छह और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 13 विकेट हासिल किए हैं.
सिडनी से अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले सैनी ने अभी तक कुल 46 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं और 128 खिलाड़ियों को मैदान के बाहर का रास्ता दिखाया है.
बताते चलें कि 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अपनी गति से सभी को दिल जीता था, घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से लगातार सुर्खिंया हासिल की है.