हैदराबाद: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला ब्रिस्बेन में गाबा के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा.
दरअसल, गाबा टेस्ट लॉयन के करियर का 100वां मैच होगा. 33 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. अब वो अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार है. लॉयन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें खिलाड़ी होंगे.
सबसे खास बात तो ये हैं कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले नाथन लॉयन सिर्फ दूसरे स्पिन गेंदबाज होंगे (पहले - शेन वॉर्न). एक गेंदबाज के रूप में 100 टेस्ट मैच खेलना अपने आप में एक बड़ी बात है.
अभी तक खेले 99 टेस्ट मैचों में लॉयन ने 31.98 की औसत के साथ 396 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. इस दौरान उन्होंने 18 बार पारी में पांच और तीन बार मैच में दस या उससे अधिक विकेट अपनी झोली में डाले हैं और उनका सबसे यादगार प्रदर्शन 8/50 को देखने को मिला है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी:-
रिकी पोंटिंग - 168 मैच
स्टीव वॉ - 168 मैच
एलेन बॉर्डर - 156 मैच
शेन वॉर्न - 145 मैच
मार्क वॉ - 128 मैच
ग्लेन मैक्ग्राथ - 124 मैच
इयान हिली - 119 मैच
माइकल क्लार्क - 115 मैच
डेविड बून - 107 मैच
जस्टिन लैंगर - 105 मैच
मार्क टेलर - 104 मैच
मैथ्यू हैडन - 103 मैच
नाथन लॉयन - 99 टेस्ट*