ETV Bharat / sports

ब्रिस्बेन में मैदान पर कदम रखने के साथ ही नाथन लॉयन रच देंगे ये अनोखा इतिहास

नाथन लॉयन ने अभी तक 99 टेस्ट मैचों में 31.98 की औसत के साथ 396 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. इस दौरान उन्होंने 18 बार पारी में पांच और तीन बार मैच में दस या उससे अधिक विकेट अपनी झोली में डाले हैं और उनका सबसे यादगार प्रदर्शन 8/50 को देखने को मिला है.

Nathan Lyon
Nathan Lyon
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 8:34 AM IST

Updated : Jan 14, 2021, 1:04 PM IST

वीडियो

हैदराबाद: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला ब्रिस्बेन में गाबा के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा.

दरअसल, गाबा टेस्ट लॉयन के करियर का 100वां मैच होगा. 33 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. अब वो अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार है. लॉयन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें खिलाड़ी होंगे.

सबसे खास बात तो ये हैं कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले नाथन लॉयन सिर्फ दूसरे स्पिन गेंदबाज होंगे (पहले - शेन वॉर्न). एक गेंदबाज के रूप में 100 टेस्ट मैच खेलना अपने आप में एक बड़ी बात है.

IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हुए विल पुकोवस्की, कप्तान टिम पेन ने किया नई ओपनिंग जोड़ी का खुलासा

अभी तक खेले 99 टेस्ट मैचों में लॉयन ने 31.98 की औसत के साथ 396 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. इस दौरान उन्होंने 18 बार पारी में पांच और तीन बार मैच में दस या उससे अधिक विकेट अपनी झोली में डाले हैं और उनका सबसे यादगार प्रदर्शन 8/50 को देखने को मिला है.

रिकी पोंटिंग और नाथन लॉयन
रिकी पोंटिंग और नाथन लॉयन

ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी:-

रिकी पोंटिंग - 168 मैच

स्टीव वॉ - 168 मैच

एलेन बॉर्डर - 156 मैच

शेन वॉर्न - 145 मैच

मार्क वॉ - 128 मैच

ग्लेन मैक्ग्राथ - 124 मैच

इयान हिली - 119 मैच

माइकल क्लार्क - 115 मैच

डेविड बून - 107 मैच

जस्टिन लैंगर - 105 मैच

मार्क टेलर - 104 मैच

मैथ्यू हैडन - 103 मैच

नाथन लॉयन - 99 टेस्ट*

वीडियो

हैदराबाद: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला ब्रिस्बेन में गाबा के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा.

दरअसल, गाबा टेस्ट लॉयन के करियर का 100वां मैच होगा. 33 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. अब वो अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार है. लॉयन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें खिलाड़ी होंगे.

सबसे खास बात तो ये हैं कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले नाथन लॉयन सिर्फ दूसरे स्पिन गेंदबाज होंगे (पहले - शेन वॉर्न). एक गेंदबाज के रूप में 100 टेस्ट मैच खेलना अपने आप में एक बड़ी बात है.

IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हुए विल पुकोवस्की, कप्तान टिम पेन ने किया नई ओपनिंग जोड़ी का खुलासा

अभी तक खेले 99 टेस्ट मैचों में लॉयन ने 31.98 की औसत के साथ 396 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. इस दौरान उन्होंने 18 बार पारी में पांच और तीन बार मैच में दस या उससे अधिक विकेट अपनी झोली में डाले हैं और उनका सबसे यादगार प्रदर्शन 8/50 को देखने को मिला है.

रिकी पोंटिंग और नाथन लॉयन
रिकी पोंटिंग और नाथन लॉयन

ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी:-

रिकी पोंटिंग - 168 मैच

स्टीव वॉ - 168 मैच

एलेन बॉर्डर - 156 मैच

शेन वॉर्न - 145 मैच

मार्क वॉ - 128 मैच

ग्लेन मैक्ग्राथ - 124 मैच

इयान हिली - 119 मैच

माइकल क्लार्क - 115 मैच

डेविड बून - 107 मैच

जस्टिन लैंगर - 105 मैच

मार्क टेलर - 104 मैच

मैथ्यू हैडन - 103 मैच

नाथन लॉयन - 99 टेस्ट*

Last Updated : Jan 14, 2021, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.