ब्रिस्बेन: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि गाबा की जीवंत पिच पर उनकी टीम को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पांचवें दिन संयम बनाए रखने की जरूरत है.
जीत के लिए 328 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिए थे.
दिन का खेल खत्म होने के बाद स्मिथ ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं. विकेट जीवंत है और इससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी.''
उन्होंने कहा, ''कल हमें अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी और पांचवें दिन की विकेट से हमें मदद मिलेगी.''
बारिश के कारण मैच में खलल की आशंका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ''कौन जानता है. यह कठिन सवाल है.''
BBL: हैमस्ट्रिंग चोट के कारण फॉल्नर बीबीएल से बाहर
उन्होंने कहा, ''भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. सिडनी में विकेट अलग थी. यहां पर हमें बहुत प्रयास करने की जरूरत नहीं है, बस संयम रखना होगा और अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.''
स्मिथ ने कहा, ''इस तरह की पिचों पर अतिरिक्त प्रयास करने का कोई फायदा नहीं होता. बस गेंदबाजी में अनुशासन बनाए रखना जरूरी है. आखिरी दिन काफी रोमांचक होगा.''