हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी पहुंच चुकी है और दोनों देशों के बीच 17 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
दरअसल, एडिलेड में कोरोना का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ गया है. कोविड-19 के बढ़ते केस के चलते ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन के साथ-साथ कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने खुद को सेल्फ आइसोलोट कर लिया है.
हालांकि इसके बावजूद भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये भरोसा जताया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पहला मुकाबला एडिलेड में ही होगा.
टेलर ने दिया पुकोवस्की से भारत के खिलाफ पारी का आगाज कराने का सुझाव
इतना ही नहीं लगातार बढ़ते केसों का असर घरेलू मैचों पर पड़ने के बाद भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि अगले महीने से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज पर कोई खतरा नहीं है.
सीए की प्रवक्ता ने एक अखबार से बात करते हुए कहा, ''निगरानी रखी जा रही है लेकिन कहानी यहीं खत्म हो जाती है.''
एडिलेड में कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामलों के बाद पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया और नार्दर्न टेरीटरी ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है और सोमवार दोपहर 11 बजकर 59 मिनट से एडिलेड से आने वाले सभी लोगों के लिए 14 दिन का पृथकवास लागू किया है.
बताते चलें कि, तस्मानिया की हेल्थ अथॉरिटी ने 9 नवंबर के बाद ऑस्ट्रेलिया से आए लोगों को क्वारंटाइन किया है. ऐसे में टिम पेन, मैथ्यू वेड और तस्मानिया के कई खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रहना होगा, जिन्होंने हाल ही में शेफील्ड शील्ड के शुरूआती मैचों को साउथ ऑस्ट्रेलिया में खत्म किया है. इल सभी खिलाड़ियों का मंगलवार को कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
भारतीय टीम और यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गुरुवार से सिडनी में 14 दिन के पृथकवास से गुजर रहे हैं. सिडनी क्रिकेट मैदान पर 27 नवंबर से शुरू हो रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से एक दिन पहले इनका पृथकवास पूरा होगा.
जो बर्न्स या विल पुकोवस्की? भारत के खिलाफ ये खिलाड़ी करेगा पारी की शुरूआत, लैंगर ने किया साफ
सिडनी पहले दो मैचों की मेजबानी करेगा जिसके बाद कैनबरा में तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा. अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय सिडनी में होंगे.
टेस्ट श्रृंखला से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सिडनी में दो अभ्यास मैच खेलेगा. पहला मुकाबला छह से आठ दिसंबर जबकि दूसरा सिडनी में 11 से 13 दिसंबर तक होगा जो दिन-रात्रि का होगा.
पहले टेस्ट में स्टेडियम की कुल क्षमता के लगभग 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की स्वीकृति होगी जिससे प्रतिदिन 27 हजार टिकट उपलब्ध होंगे.