ETV Bharat / sports

अश्विन, कुलदीप के लिए पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे का अनुभव अहम - कुलदीप यादव

हरभजन सिंह ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करना मुश्किल होता है क्योंकि जब तक आप वहां की विकेटों से तालमेल बिठाएंगे, तब तक दौरा खत्म होने को होगा. उनके स्पिनरों को ज्यादा सफलता मिलेगी क्योंकि वे बेहतर तरीके से परिस्थितियों को जानते हैं और वह उनका घर है."

India tour of Australia
India tour of Australia
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 6:28 AM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम थोड़ी भाग्यशाली है कि इस बार उसके पास वे दो स्पिनर हैं, जिन्होंने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था.

इससे पहले का दौरा अलग होता था और इससे खिलाड़ियों, खासकर स्पिनरों के लिए चीजें मुश्किल हो गई थीं. जब तक, वे परिस्थितियों और पिचों के साथ तालमेल बिठाएंगे, तब तक दौरा समाप्त हो जाएगा. पहले के स्पिनर इससे जूझ चुके हैं.

Kuldeep Yadav
कुलदीप यादव

भारत के दो बेहतरीन स्पिनर कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्चिन में से किसी एक को 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है.

भारत ने 2018-19 में पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो कुलदीप ने जनवरी में सिडनी टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे. उनके अलावा अश्विन ने एडिलेड में दोनों पारियों में छह विकेट चटकाए थे. लेकिन इस बार टीम में जगह बनाने के लिए अश्विन को कुलदीप से मुकाबला करना होगा.

'मैंने कभी तेंदुलकर को उस तरह से बैटिंग करते नहीं देखा', इंजमाम ने चुनी सचिन के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

2003-04 और 2007-08 में दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इस बात को विस्तारपूर्वक बताया है कि क्यों ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करनी मुश्किल है.

Harbhajan Singh
हरभजन सिंह

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए हरभजन ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करना मुश्किल होता है क्योंकि जब तक आप वहां की विकेटों से तालमेल बिठाएंगे, तब तक दौरा खत्म होने को होगा. आप हर चार-पांच साल में दौरा करेंगे. उनके स्पिनरों को ज्यादा सफलता मिलेगी क्योंकि वे बेहतर तरीके से परिस्थितियों को जानते हैं और वह उनका घर है."

हरभजन ने स्पिनरों को सलाह देते हुए कहा, "स्पिनरों को जल्द से जल्द अपनी लेंथ के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत होगी. साथ ही उन्हें साइड स्पिन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए क्योंकि आप ऐसा नहीं कर पाएंगे. अगर ऐसा होता है तो इससे फायदा मिलेगा. लेकिन आपको इस पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना है. उछाल हासिल करने के लिए भारतीय स्पिनरों को थोड़ा स्लो गेंदबाजी करने की जरूरत है."

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम थोड़ी भाग्यशाली है कि इस बार उसके पास वे दो स्पिनर हैं, जिन्होंने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था.

इससे पहले का दौरा अलग होता था और इससे खिलाड़ियों, खासकर स्पिनरों के लिए चीजें मुश्किल हो गई थीं. जब तक, वे परिस्थितियों और पिचों के साथ तालमेल बिठाएंगे, तब तक दौरा समाप्त हो जाएगा. पहले के स्पिनर इससे जूझ चुके हैं.

Kuldeep Yadav
कुलदीप यादव

भारत के दो बेहतरीन स्पिनर कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्चिन में से किसी एक को 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है.

भारत ने 2018-19 में पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो कुलदीप ने जनवरी में सिडनी टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे. उनके अलावा अश्विन ने एडिलेड में दोनों पारियों में छह विकेट चटकाए थे. लेकिन इस बार टीम में जगह बनाने के लिए अश्विन को कुलदीप से मुकाबला करना होगा.

'मैंने कभी तेंदुलकर को उस तरह से बैटिंग करते नहीं देखा', इंजमाम ने चुनी सचिन के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

2003-04 और 2007-08 में दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इस बात को विस्तारपूर्वक बताया है कि क्यों ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करनी मुश्किल है.

Harbhajan Singh
हरभजन सिंह

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए हरभजन ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करना मुश्किल होता है क्योंकि जब तक आप वहां की विकेटों से तालमेल बिठाएंगे, तब तक दौरा खत्म होने को होगा. आप हर चार-पांच साल में दौरा करेंगे. उनके स्पिनरों को ज्यादा सफलता मिलेगी क्योंकि वे बेहतर तरीके से परिस्थितियों को जानते हैं और वह उनका घर है."

हरभजन ने स्पिनरों को सलाह देते हुए कहा, "स्पिनरों को जल्द से जल्द अपनी लेंथ के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत होगी. साथ ही उन्हें साइड स्पिन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए क्योंकि आप ऐसा नहीं कर पाएंगे. अगर ऐसा होता है तो इससे फायदा मिलेगा. लेकिन आपको इस पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना है. उछाल हासिल करने के लिए भारतीय स्पिनरों को थोड़ा स्लो गेंदबाजी करने की जरूरत है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.