इंदौरः भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पोजीशन पर पहुंच गया है. इंदौर में न्यूजीलैंड पर भारत की जीत ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में क्लीन स्वीप किया. भारत ने हैदराबाद में पहला एकदिवसीय मैच 12 रनों से जीता, जो एक उच्च स्कोर वाला थ्रिलर था, जबकि भारत के तेज गेंदबाजों ने दूसरे गेम में रायपुर में आठ विकेट से जीत दिलाने में मदद की. तीसरी और अंतिम जीत का मतलब है कि वे अब पुरुषों की एकदिवसीय रैंकिंग के शिखर पर चले गए हैं.
न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर भारतीय टीम 114 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है. इंग्लैंड की टीम जो 113 अंक लेकर पहले स्थान पर थी वो दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसके पास 112 अंक हैं. वहीं, न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर खिसक गया है. न्यूजीलैंड के 111 रेटिंग अंक हैं. वहीं, अगर इंग्लैंड अपनी आगामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला को 3-0 से जीतने में सफल रहता है, तो वे पुरुषों की एकदिवसीय रैंकिंग में भारत को तालिका के शीर्ष स्थान से हटा देंगे.
-
The new No.1 team in the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Team Rankings 🤩
— ICC (@ICC) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More 👉 https://t.co/sye7IF4Y6f pic.twitter.com/hZq89ZPO31
">The new No.1 team in the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Team Rankings 🤩
— ICC (@ICC) January 24, 2023
More 👉 https://t.co/sye7IF4Y6f pic.twitter.com/hZq89ZPO31The new No.1 team in the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Team Rankings 🤩
— ICC (@ICC) January 24, 2023
More 👉 https://t.co/sye7IF4Y6f pic.twitter.com/hZq89ZPO31
इंदौर में खेले गए मैच में रोहित शर्मा (101) और शुभमन गिल (112) के बीच एक शानदार 212 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद हार्दिक पांड्या (54) और शारदुल ठाकुर (25) रन की बदौलत भारत ने कीवी टीम के सामने 386 रन का विशाल टारगेट दिया. भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए. वहीं, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41 ओवर में 295 रन ही ढेर हो गया. भारत ने 90 से मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया.
ये भी पढ़ेंः IND vs NZ Live Score: भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्जा