इंदौरः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे इंदौर टेस्ट में भारत की पहली पारी 109 पर ढेर हो गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के खिलाफ 88 रन की बढ़त बनाते हुए 197 रन बनाए. वहीं, भारत ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की 88 रन की लीड को कम करते हुए 163 रन बनाए. दूसरी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 75 रन की बढ़त बनाई. अब ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए मात्र 76 रन बनाने हैं, जबकि मैच के लिए पूरे 3 दिन बचे हैं. मैच में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने भारत के 8 विकेट चटकाए. इसके साथ ही भारत का इंदौर मैच जीतना नामुमकिन लग रहा है.
वहीं, अगर भारत इंदौर मैच हार जाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलना भारत के लिए मुश्किल हो सकता है. अगर ऑस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट जीत जाता है तो उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप खेलना पक्का हो जाएगा. इसके बाद भारत को WTC खेलने के लिए हर हाल में सीरीज का चौथा और आखिरी अहमदाबाद में होने वाले मैच को जीतना होगा. वरना भारत को न्यूजीलैंड की जीत पर निर्भर रहना पड़ेगा. दरअसल अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2-1 से हार या 2-2 से ड्रॉ भी करता है तो भारत को डब्ल्यूटीसी खेलने के लिए श्रीलंका और न्यूजीलैंड सीरीज पर निर्भर होना पड़ेगा. क्योंकि श्रीलंका प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर है. ऐसे में श्रीलंका, न्यूजीलैंड से सीरीज में 2-0 से हार जाता है तो भारत के लिए रास्ता आसान हो जाएगा.
आगे बता दें कि अगर भारत सीरीज 3-1 से जीत जाता है तो भारत के प्वाइंट्स ज्यादा हो जाएंगे और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंच जाएगा. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का स्कोर 2-1 या 2-2 रहता है तो फिर न्यूजीलैंड को श्रीलंका को कम से कम एक मैच जरुर हराना होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रेटिंग्स में भारत 123 प्वाइंट्स और 64.06 प्रसंटेज के साथ दूसरे नंबर पर है और ऑस्ट्रेलिया 136 प्वाइंट्स और 66.07 प्रसंटेज के साथ पहले नंबर पर है. ऐसे में अगर भारत एक भी मैच जीत जाता है तो वह ऑस्ट्रेलिया से प्रसंटेज में ऊपर चला जाएगा. लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच जीत जाता है या सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर लेता है तो भारत को श्रीलंका की हार के लिए प्रार्थना करना पड़ेगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल मैदान में खेला जाना है.
ये भी पढ़ेंः IND Vs AUS 3rd Test : अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, बने भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज