दुबई: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज में हराकर आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड पर बढ़त सात अंक की कर ली है. पहले मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर में सीरीज में बराबरी की और हैदराबाद में तीसरा वनडे और सीरीज अपने नाम कर ली.
भारत को इससे एक अंक का फायदा मिला और अब उसके 268 अंक हैं, जबकि इंग्लैंड उससे सात अंक पीछे है. भारत को अब साउथ अफ्रीका से सीरीज खेलनी है, जिससे शीर्ष पर अपनी जगह और पुख्ता करने का मौका मिलेगा. साउथ अफ्रीका 258 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और वह भी बुधवार से शुरू हो रही सीरीज के जरिए अपनी रैंकिंग बेहतर कर सकता है.
-
Some good news for India less than three weeks out from the start of the #T20WorldCup 🔥https://t.co/sqpDlZ6goS
— ICC (@ICC) September 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Some good news for India less than three weeks out from the start of the #T20WorldCup 🔥https://t.co/sqpDlZ6goS
— ICC (@ICC) September 26, 2022Some good news for India less than three weeks out from the start of the #T20WorldCup 🔥https://t.co/sqpDlZ6goS
— ICC (@ICC) September 26, 2022
पाकिस्तान ने इंग्लैंड को कराची में चौथे टी20 में हराकर भारत को इंग्लैंड पर बढ़त पक्की करने में मदद की. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों तीसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान को अभी इंग्लैंड से तीन मैच और खेलने हैं और वह अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकता है. इंग्लैंड बाकी तीन में से एक भी मैच जीतने पर दूसरे स्थान पर बना रहेगा. विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर खिसक गया है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd T20: रोमांचक जीत के बाद कोहली और रोहित ने ऐसे किया सेलिब्रेट