ETV Bharat / sports

हम जब भी पाकिस्तान से टी-20 विश्वकप में मिले हम जीते हैं: विराट कोहली - विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस

सुपर 12 चरण का बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. 2019 में ICC पुरुष 50 ओवर के विश्व कप में आखिरी बार खेलने के दो साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेंगी.

India captain Virat kohli live press conferenec on INDIA vs PAKISTAN
India captain Virat kohli live press conferenec on INDIA vs PAKISTAN
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 4:26 PM IST

दुबई: भारत के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या कभी भी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में टीम के लिए दो ओवर फेंक सकते हैं, लेकिन बल्ले से उनकी क्षमता अमूल्य है और इसका कोई विकल्प नहीं है.

सुपर 12 चरण का बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. 2019 में ICC पुरुष 50 ओवर के विश्व कप में आखिरी बार खेलने के दो साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेंगी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: भारत से हर टी-20 विश्वकप मुकाबला हारने पर बाबर आजम ने कहा- रिकॉर्ड बनते हैं टूटने के लिए

जिससे पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा, "ठीक है, मुझे ईमानदारी से लगता है कि हार्दिक पांड्या वर्तमान में अपनी शारीरिक स्थिति के साथ इस टूर्नामेंट में एक निश्चित चरण में हमारे लिए कम से कम दो ओवर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं और हमें इसका हमे विश्वास है."

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के बारे में सवाल का जवाब देते हुए, कोहली ने कहा: "हम एक टीम के रूप में हर गेम को लेकर तैयार हैं. जब तक हमारी तैयारी पक्की रहती है, हम आश्वस्त हैं. तो अब मेरे लिए ये कहना है कि हमारे पास महान गेंदबाज हैं या हमारे पास पहले महान गेंदबाज नहीं थे, ये गलत होगा क्योंकि हम जब भी उनके खिलाफ टी-20 विश्वकप में खेलें हैं हम जीते हैं."

इस विश्व कप के बाद T20I कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए, भारतीय कप्तान ने कहा: "मैंने पहले ही खुलकर इस मामले पर बात की है, मुझे नहीं लगता कि मुझे अब इसे फिर से समझाने की जरूरत है."

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.