हरारे: तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को हरारे स्पोर्टस क्लब में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में टीम इंडिया 30.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 192 रन बनाकर यह मैच जीत लिया. भारत के लिए शिखर धवन ने 81 रन और शुभमन गिल ने 82 रन बनाए.
-
That's that from the 1st ODI.
— BCCI (@BCCI) August 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
An unbeaten 192 run stand between @SDhawan25 & @ShubmanGill as #TeamIndia win by 10 wickets.
Scorecard - https://t.co/P3fZPWilGM #ZIMvIND pic.twitter.com/jcuGMG0oIG
">That's that from the 1st ODI.
— BCCI (@BCCI) August 18, 2022
An unbeaten 192 run stand between @SDhawan25 & @ShubmanGill as #TeamIndia win by 10 wickets.
Scorecard - https://t.co/P3fZPWilGM #ZIMvIND pic.twitter.com/jcuGMG0oIGThat's that from the 1st ODI.
— BCCI (@BCCI) August 18, 2022
An unbeaten 192 run stand between @SDhawan25 & @ShubmanGill as #TeamIndia win by 10 wickets.
Scorecard - https://t.co/P3fZPWilGM #ZIMvIND pic.twitter.com/jcuGMG0oIG
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम 40.3 ओवर में महज 189 रन ही सिमट गई थी. जिम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा (35) और रिचर्ड नगारवा (34) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भारत की ओर से दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया. इस मैच के दौरान धवन ने वनडे करियर में अपने 6500 रन पूरे किए.
जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि उन्होंने 10.1 ओवर में 31 रन पर चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए. इस दौरान, इनोसेंट काइआ (4), तदिवानाशे मारुमानी (8), सीन विलियम्स (5), वेसले मधेवेरे (1) और सिंकदर रजा (12) जल्द ही पवेलियन लौट गए. जिम्बाब्वे की आधी टीम मात्र 66 रनों पर पवेलियन लौट गई. इसके बाद 20.5 ओवर में प्रसिद्ध की गेंद पर रयान बर्ल (11) शुभमन गिल को कैच थमा बैठे, जिससे जिम्बाब्वे को 83 रनों पर छठा झटका लगा. कप्तान रेजिस चकाब्वा ने कुछ अच्छे शॉट खेल कर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े, लेकिन 26.3 ओवर में अक्षर की गेंद पर चकाब्वा (35) बोल्ड हो गए. इसके बाद, अक्षर ने ल्यूक जोंगवे (13) को भी चलता किया. इससे मेजबान टीम ने 110 रनों पर आठ विकेट खो दिए.
इसके बाद ब्रैड इवांस और रिचर्ड नगारवा ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और कई आकर्षक शॉट लगाए. दोनों के बीच हो रही लंबी साझेदारी (65 गेंदों में 70 रन) को प्रसिद्ध ने तोड़ा, जब उन्होंने रिचर्ड नगारवा (34) को बोल्ड कर अपना तीसरा शिकार बनाया. जिम्बाब्वे ने 39.2 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 180 रन बनाए. इसके अगले ओवर में अक्षर ने विक्टर न्याउची (8) को कैच आउट करा दिया, जिससे मेजबान टीम 40.3 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई. इवांस 33 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें: गांगुली बोले, विराट और रोहित की अपनी अलग स्टाइल, मैं कप्तानों की तुलना नहीं करता