ETV Bharat / sports

WTC फाइनल के लिए भारत के पास एक बेहतर टीम: दिलीप वेंगसरकर - दिलीप वेंगसरकर

पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने एक न्यूज पेपर से कहा, "अगर आप भारतीय टीम की तुलना न्यूजीलैंड की टीम के साथ करेंगे तो खिलाड़ी की हर एक खिलाड़ी से तुलना करने पर भारत की टीम यहां पर बेहतर नजर आती है."

India a better side going into WTC final: dilip vengsarkar
India a better side going into WTC final: dilip vengsarkar
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 1:33 PM IST

मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य चयनकर्ता रह चुके दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि 18 जून से साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए विराट कोहली की कप्तानी में भारत के पास एक बेहतरीन टीम है.

वेंगसरकर ने एक न्यूज पेपर से कहा, "अगर आप भारतीय टीम की तुलना न्यूजीलैंड की टीम के साथ करेंगे तो खिलाड़ी की हर एक खिलाड़ी से तुलना करने पर भारत की टीम यहां पर बेहतर नजर आती है. निश्चित रूप से इसमें कोई दोराय नहीं है कि ट्रेंट बोल्ट एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और केन विलियम्सन एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं लेकिन भारत हर क्षेत्र में अच्छा करने वाली टीम है. हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर हैं, तो वहीं इस टीम के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है और इस टीम के बल्लेबाज भी बहुत ही शानदार हैं."

भारतीय टीम इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर है जबकि न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है. डब्ल्यूटीसी फाइनल शुरू होने से पहले ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि साउथम्पटन की परिस्थितियां न्यूजीलैंड के पक्ष में होगी क्योंकि कीवी टीम इस समय मेजबान इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.

पूर्व चयनकर्ता प्रमुख ने कहा, "भारतीय टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा ये दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं. लेकिन ये भी जरूरी है कि दूसरे खिलाड़ी भी उनका साथ दें और आप जानते हैं कि सिर्फ दो खिलाड़ियों पर आप निर्भर नहीं रह सकते. अगर आप टेस्ट मैच खेल रहे हैं तो हर एक खिलाड़ी को अपना-अपना योगदान देना होगा."

मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य चयनकर्ता रह चुके दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि 18 जून से साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए विराट कोहली की कप्तानी में भारत के पास एक बेहतरीन टीम है.

वेंगसरकर ने एक न्यूज पेपर से कहा, "अगर आप भारतीय टीम की तुलना न्यूजीलैंड की टीम के साथ करेंगे तो खिलाड़ी की हर एक खिलाड़ी से तुलना करने पर भारत की टीम यहां पर बेहतर नजर आती है. निश्चित रूप से इसमें कोई दोराय नहीं है कि ट्रेंट बोल्ट एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और केन विलियम्सन एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं लेकिन भारत हर क्षेत्र में अच्छा करने वाली टीम है. हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर हैं, तो वहीं इस टीम के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है और इस टीम के बल्लेबाज भी बहुत ही शानदार हैं."

भारतीय टीम इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर है जबकि न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है. डब्ल्यूटीसी फाइनल शुरू होने से पहले ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि साउथम्पटन की परिस्थितियां न्यूजीलैंड के पक्ष में होगी क्योंकि कीवी टीम इस समय मेजबान इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.

पूर्व चयनकर्ता प्रमुख ने कहा, "भारतीय टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा ये दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं. लेकिन ये भी जरूरी है कि दूसरे खिलाड़ी भी उनका साथ दें और आप जानते हैं कि सिर्फ दो खिलाड़ियों पर आप निर्भर नहीं रह सकते. अगर आप टेस्ट मैच खेल रहे हैं तो हर एक खिलाड़ी को अपना-अपना योगदान देना होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.