अहमदाबाद: अपना 1000वां वनडे खेल रही टीम इंडिया नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में वेस्टइंडीज का सामना कर रही है. इस दौरान भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का एलान किया है.
भारतीय गेंदबाजों ने शुरु से ही शिकंजा कसते हुए टॉप ऑर्डर को पवेलियन पहुंंचाया.
शाई होप (8) को सिराज ने तो वहीं ब्रैंडन किंग (13) और डैरन ब्रैवो (18) को वॉशिंगटन सुंदर ने चलता किया.
इसके अलावा स्पिनर्स में युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए हैं.
भारतीय कप्तान ने टॉस से पहले बताया कि ईशान किशन ओपनिंग करेंगे और दीपक हुड्डा का वनडे डेब्यू होगा.
वहीं टॉस के दौरान रोहित ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ये एक अच्छी पिच लग रही है, बहुत कुछ नहीं बदलेगा. रोशनी में बल्लेबाजी करना बेहतर होगा. मैं वापस आकर खुश हूं, मैं एक बार फिर से भारत के लिए खेल रहा हूं, मैदान पर वापस आकर अच्छा लग रहा है. मुझे क्रिकेट खेले हुए दो महीने हो चुके हैं. ये भारतीय क्रिकेट में एक ऐतिहासिक दिन है, भारत के लिए एक लंबी यात्रा रही है. हमने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक टीम के रूप में हम पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुए हैं और हम ऐसा करना जारी रखेंगे. हमारी टीम में कुछ कोविड मामले थे, इसलिए हमारी टीम में कुछ नए चेहरे हैं."
विंडीज के कप्तान पोलार्ड ने कहा, "टॉस 50-50 है, हमें परिस्थितियों का आकलन करना होगा और अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. हम अच्छी तरह से मैदान पर खेलेंगे तो सब मुमकिन है. लोगों को अलग-अलग परिदृश्यों के अनुकूल होना पड़ता है. कुछ दिन पहले हमारी एक सीरीज थी, इसलिए हमें कुछ मानसिक समायोजन की जरूरत है. हमें लंबी बल्लेबाजी करने और स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत है. टीम में कुछ बदलाव हुए हैं, रोच और एलन वापस आ गए हैं. डैरेन ने पिछले जुलाई से कोई गेम नहीं खेला है, इसलिए इनमें से कुछ लोगों के लिए यह एक रोमांचक दौरा होगा."
प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (c), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (w), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, शाई होप, शमर ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (w), कीरोन पोलार्ड (c), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील होसेन