मोहाली: भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने पहले ही सत्र में श्रीलंकाई बल्लबाजी यूनिट को पवेलियन भेजा. श्रीलंका की टीम 574 रनों की लीड के आगे मात्र 174 रन ही बना सकी जिसके साथ भारत के पास अभी 400 रनों की बढ़त है.
इतनी बड़ी बढ़त को देखते हुए भारत ने श्रीलंका को फॉलो ऑन दिया है.
भारतीय गेंदबाजों में कोहिनूर साबित हुए रविंद्र जडेजा ने पहले 175* रन बनाकर बल्ले से योगदान दिया जिसके बाद उन्होंने 5 विकेट भी लिए.
इसके अलावा बुमराह और अश्विन ने 2-2 विकेट लिए.