ETV Bharat / sports

ये 4 भारतीय गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मचाएंगे धमाल, देखिए इनके जबरदस्त आंकड़े - IND vs SA Test

रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज में भारत को जीत दिलाने का दारोमदार किन गेंदबाजों के कंधों पर होने वाला है आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 7:57 PM IST

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी तक केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. ये टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे जबकि टॉस का टाइम 1 बजे होगा. इस सीरीज में किन भारतीय गेंदबाजों के ऊपर जीत का दारोमदार रहने वाला है आज हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं.

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह
  • जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमहार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. उन्होंने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भाग लिया था तब से अब तक वो टेस्ट टीम से बाहर रहे हैं. अब उनके पास साउथ अफ्रीका में वापसी करने का बेहतरीन मौका होगा. बुमराह ने वनडे विश्व कप 2023 में चोट के बाद कमबैक करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. अब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को धूल चटाने के लिए बुमराह को एक बार फिर गेंद से कहर बरसाना होगा. बुमराह ने भारत के लिए 30 मैचों की 58 पारियों में 128 विकेट अपने नाम की हैं.

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज
  • मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लाल गेंद के साथ और ज्यादा खतरनाक नजर आते हैं. साउथ अफ्रीका के तेज और उछाल भरी पिचों पर उनके पास विकेट चटकाने का मौका होगा. उन्होंने भारत की ओर से 21 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में 59 विकेट हासिल किए हैं. सिराज अपने टेस्ट करियर में दो बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं.

आर अश्विन
आर अश्विन
  • रविचंद्रन अश्विन

साउथ अफ्रीका की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं होती है लेकिन रविचंद्रन अश्विन भारत के एक ऐसे गेंदबाज हैं जो रेड बॉल क्रिकेट में किसी भी पिच पर गेंद को घुमा सकते हैं और विरोधी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा सकते हैं. अश्विन ने भारत के लिए 94 टेस्ट मैचों की 178 पारियों में 489 विकेट हासिल की है. उन्होंने 34 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है जबकि 8 बार 10 विकेट भी हासिल किए हैं. इस सीरीज में वो 11 विकेट लेते ही अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही अश्विन 5 शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 3185 रन बना चुके हैं.

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा
  • रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अपनी लहराती गेंदों से विरोधियों को पस्त कर सकते हैं. जडेजा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों की 128 पारियों में 275 विकेट हासिल की हैं. इस दौरान उन्होंने 12 बार फाइव विकेट हॉल और 2 बार 10 विकेट हासिल की हैं. उन्होंने 3 शतक और 19 अर्धशतकों के साथ 2804 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वेश्रेष्ठ स्कोर 175 नाबाद रहा है.

ये खबर भी पढ़ें : डीन एल्गर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी तक केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. ये टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे जबकि टॉस का टाइम 1 बजे होगा. इस सीरीज में किन भारतीय गेंदबाजों के ऊपर जीत का दारोमदार रहने वाला है आज हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं.

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह
  • जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमहार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. उन्होंने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भाग लिया था तब से अब तक वो टेस्ट टीम से बाहर रहे हैं. अब उनके पास साउथ अफ्रीका में वापसी करने का बेहतरीन मौका होगा. बुमराह ने वनडे विश्व कप 2023 में चोट के बाद कमबैक करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. अब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को धूल चटाने के लिए बुमराह को एक बार फिर गेंद से कहर बरसाना होगा. बुमराह ने भारत के लिए 30 मैचों की 58 पारियों में 128 विकेट अपने नाम की हैं.

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज
  • मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लाल गेंद के साथ और ज्यादा खतरनाक नजर आते हैं. साउथ अफ्रीका के तेज और उछाल भरी पिचों पर उनके पास विकेट चटकाने का मौका होगा. उन्होंने भारत की ओर से 21 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में 59 विकेट हासिल किए हैं. सिराज अपने टेस्ट करियर में दो बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं.

आर अश्विन
आर अश्विन
  • रविचंद्रन अश्विन

साउथ अफ्रीका की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं होती है लेकिन रविचंद्रन अश्विन भारत के एक ऐसे गेंदबाज हैं जो रेड बॉल क्रिकेट में किसी भी पिच पर गेंद को घुमा सकते हैं और विरोधी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा सकते हैं. अश्विन ने भारत के लिए 94 टेस्ट मैचों की 178 पारियों में 489 विकेट हासिल की है. उन्होंने 34 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है जबकि 8 बार 10 विकेट भी हासिल किए हैं. इस सीरीज में वो 11 विकेट लेते ही अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही अश्विन 5 शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 3185 रन बना चुके हैं.

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा
  • रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अपनी लहराती गेंदों से विरोधियों को पस्त कर सकते हैं. जडेजा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों की 128 पारियों में 275 विकेट हासिल की हैं. इस दौरान उन्होंने 12 बार फाइव विकेट हॉल और 2 बार 10 विकेट हासिल की हैं. उन्होंने 3 शतक और 19 अर्धशतकों के साथ 2804 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वेश्रेष्ठ स्कोर 175 नाबाद रहा है.

ये खबर भी पढ़ें : डीन एल्गर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.