नई दिल्ली: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम के दल में तेज गेंदबाज आवेश खान को शमिल किया गया है. भारतीय चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी की जगह पर टीम में आवेश खान को शामिल किया है. वो टीम इंडिया के साथ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अब जुड़ेंगे.
-
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) December 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Avesh Khan added to India’s squad for 2nd Test.
Details 🔽 #TeamIndia | #SAvINDhttps://t.co/EsNGJAo8Vl
">🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) December 29, 2023
Avesh Khan added to India’s squad for 2nd Test.
Details 🔽 #TeamIndia | #SAvINDhttps://t.co/EsNGJAo8Vl🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) December 29, 2023
Avesh Khan added to India’s squad for 2nd Test.
Details 🔽 #TeamIndia | #SAvINDhttps://t.co/EsNGJAo8Vl
साउथ अफ्रीका में पहले से ही मौजूद हैं आवेश
बता दें कि आवेश खान साउथ अफ्रीका में हुई वनडे सीरीज का हिस्सा थे. उन्होंने केएल राहुल की कप्तानी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 मैचों में 6 विकेट हासिल किए थे. वनडे सीरीज के बाद आवेश खान को इंडिया ए के साथ जोड़ लिया गया था और वो साउथ अफ्रीका में इंडिया एक के लिए टेस्ट मैच खेले रहे थे. उनको चोटिल मोहम्मद शमी की जगह टीम में जगह दी गई है. शमी टखने की चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे.
इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजी बेअसर नजर आई. प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर गेंद से साउथ अफ्रीका की तेज और उछाल भरी पिचों पर नाकाम रहे और विकेट हासिल नहीं कर पाए. भारत के लिए केवल जसप्रीत बुमराह ने ठीक-ठाक गेंदबाजी की और उन्होंने कुल 4 विकेट हासिल किए. अब अगर रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ चाहें तो आवेश को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अवेश खान.