नई दिल्ली: टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच गुरुवार (14 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के साथ खेलने वाली है. ये मैच जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयनुसार रात 8.30 बजे शुरु होगा जबकि इस मैच का टॉस 8 बजे होगा. फैंस इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क पर देख सकते हैं और लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उठा सकते हैं. इस मैच में सूर्यकुमार यादव भारत के तो एडन मार्करम साउथ अफ्रीका के कप्तान होंगे.
क्या है सीरीज का हाल - भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच डरबन में बारिश के चलते रद्द हो गया था. इसके बाद गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला गया दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत लिया. अब इस सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है. भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का कोई चांस नहीं हैं ऐसे में इस अंतिम मैच में सूर्या की टीम को जीत हासिल कर सीरीज बराबरी पर खत्म करनी होगी. अगर साउथ अफ्रीका इस मैच में जीत हासिल करती है तो वो सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर सकती है.
भारत के अहम खिलाड़ी - टीम इंडिया के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह बल्ले से अहम साबित होने वाले हैं. दूसरे टी20 मैच में सूर्या ने 56 रन और रिंकू सिंह ने 68 रनों की पारी खेली थी. गेंदबाजी में मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की थी. इसके साथ ही जडेजा ने भी रनों पर कमाल का नियंत्रण लगाया था. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
साउथ अफ्रीका के अहम खिलाड़ी - साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान एडन मार्करम और रीज़ा हेंड्रिक्स अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. उन्होंने बल्ले से पावर प्ले में तूफानी बल्लेबाजी की और मैदान के चारों और शॉट्स लगाए. गेंद से मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी और तबरेज़ शम्सी ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. अब भारत को इन खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा.
पिच रिपोर्ट - जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है. पिच पर अच्छा बाउंस होगा जिससे गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आएगी. इस पिच पर बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट्स लगाते हुए रन बना सकते हैं. इन दिनों साउथ अफ्रीका में जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में इस नमी का फायदा तेज गेंदबाज उठा सकते हैं. यहां स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद बहुत कम है. इस पिच पर पहली पारी की औसत स्कोर 165-175 तक है तो वहीं, दूसरी पारी का औसत स्कोर 145-155 तक है.
द वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े - इस स्टेडियम में अब तक केवल 32 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच हुए हैं. इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. तो वहीं दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 17 मैचों में जीत हासिल की है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने भी 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उनसे 3 मैच जीते हैं जबकि 2 मैच उसे गंवाने पड़े हैं.
जोहान्सबर्ग के मौसम का हाल - मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच के दौरान बारिश होने के आसार कम हैं. ऐसे में फैंस को मैच पूरा देखने के लिए मिल सकता है. लेकिन यहां मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे. मैच के समय जोहान्सबर्ग का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
भारत-साउथ अफ्रीका हेड टू हेड - इन दोनों टीमों के बीच अभी तक सिर्फ 26 टी20 मैच हुए हैं. इनमें से भारत को 13 मैचों में जीत हासिल हुई है तो वहीं, साउथ अफ्रीका ने 11 मैच अपने नाम किए हैं. इन दोनों टीमों के बीच हुए अब तक केवल 2 टी20 मैच बेनतीजा रहे हैं. अब इस 27वें मैच में क्या होता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
भारत की टीम में एक नहीं बल्कि दो या तीन बदलाव होने की उम्मीद है. शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल की जगह पर रुतुराज गायकवाड़ को पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा जितेश शर्मा की जगह ईशान किशन विकेटकीपिंग करते हुए दिख सकते हैं. वहीं कुलदीप यादव की जगह पर रवि बिश्वोई को जगह दी जा सकती हैं. साउथ अफ्रीका अपनी विनिंग प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेगी.
भारत - यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल/रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार.
साउथ अफ्रीका - एडन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज़ शम्सी.
ये खबर भी पढ़ें : मोहम्मद शमी को मिलेगा विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन का तोहफा, अर्जुन अवॉर्ड से किया जा सकता है सम्मानित |