नई दिल्ली: केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार (19 दिसंबर) को गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेलने वाली है. इस मैच का टॉस 4 बजे होगा और मैच भारतीय समय के अनुसार 4.30 पर शुरू हो जाएगा. इस मैच को जीतकर भारत के पास वनडे सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा. टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया था.
अर्शदीप सिंह की और आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के चलते पहले वनडे मैच में रविवार को साउथ अफ्रीका 116 रनों पर 27.3 ओवर में ढेर हो गई थी. इसके बाद साईं सुदर्शन के 55 रन और श्रेयस अय्य्यर के 52 रनों के चलते टीम इंडिया ने मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था. अब एक बार फिर टीम इंडिया को जीत दिलाने का दारोमदार इन खिलाड़ियों के ऊपर होने वाला है. भारत को दूसरे मैच में इन खिलाड़ियों से केएल राहुल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह से उम्दा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.
साउथ अफ्रीका की टीम का पहले मैच में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. अब एडन मार्करम और उनकी टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए वापसी करना चाहेगी. इस मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी. साउथ अफ्रीका को रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, वियान मुल्डर और तबरेज शम्सी से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
पिच रिपोर्ट - सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों का दबदवा देखा जाता है. यहां बल्लेबाज सेट हो जाने के बाद आसानी से रन बना सकते हैं. इस पिच पर स्पिनग गेंदबाजों के लिए मदद ना के बराबर होती है. यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रनों का स्कोर सेफ रहेगा. इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा. इस पिच का सबसे ज्यादा स्कोर 335 रन है. यहां पर अब तक कुल 42 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. इस दौरान 21 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. जबिक 20 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को इस मैदान पर जीत मिली है. इस दौरान एक मैच का नतीजा नहीं निकला है.
वेदर रिपोर्ट - गक़ेबरहा में होने वाले इस दूसरे वनडे मैच पर बारिश का साया नहीं है. इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना 20% हैं, जो की ना के बराबर हैं. ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने के लिए मिलेगा और बारिश के मैच में खलल डालने की उम्मीद बहुत कम है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मैच के दौरान तापमान 19-23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.
भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार.
साउथ अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज.