सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल अपने निर्धारित समय से शुरू है. लेकिन दिन में 90 ओवर की जगह 98 ओवर का खेल खेला जाएगा. भारत ने पहले दिन के स्कोर 272/3 से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 327 रन पर ऑल आउट हो गई.
सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. टेम्बा बावुमा और मुल्डर क्रीज पर मौजूद हैं. हालांकि, चाय से कुछ समय पहले शार्दुल ठाकुर ने क्विंटन डिकॉक को आउट कर दिया.
-
That's Tea on Day 3 of the first #SAvIND Test! #TeamIndia pick 4 wickets in the second session.👌
— BCCI (@BCCI) December 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Third & final session of the Day to commence shortly. 👍
Scorecard 👉 https://t.co/oe9OWgQSPS pic.twitter.com/h9HVp0gKZu
">That's Tea on Day 3 of the first #SAvIND Test! #TeamIndia pick 4 wickets in the second session.👌
— BCCI (@BCCI) December 28, 2021
Third & final session of the Day to commence shortly. 👍
Scorecard 👉 https://t.co/oe9OWgQSPS pic.twitter.com/h9HVp0gKZuThat's Tea on Day 3 of the first #SAvIND Test! #TeamIndia pick 4 wickets in the second session.👌
— BCCI (@BCCI) December 28, 2021
Third & final session of the Day to commence shortly. 👍
Scorecard 👉 https://t.co/oe9OWgQSPS pic.twitter.com/h9HVp0gKZu
ऐसे में अब भारत एक छोर से विकेट निकाल सकता है. बावुमा और डिकॉक के बीच साझेदारी बहुत खतरनाक दिख रही थी. इन दोनों ने साथ में 72 रन जोड़े थे. वहीं चाय से पहले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी मैदान में लौट चुके हैं. ऐसे में उम्मीद है कि चाय के बाद भारत अफ्रीकी टीम के छोटे स्कोर पर समेट देगा.
बता दें कि ओवर की आखिरी गेंद करते समय रन अप में बुमराह का पैर मुड़ गया था. इसके बाद वो दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर चले गए थे. अब बुमराह ने मैदान में वापसी की है और अंपायर से पूछा कि वो कितने समय बाद गेंदबाजी कर पाएंगे.