धर्मशाला : भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाल क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप 2023 का 21वां मैच खेला जा रहा है. ये भारतीय टीम का विश्व कप 2023 में पांचवा मैच है. अब तक विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने 4 मैच खेले और चारों मैच अपने नाम किए है. धर्मशाला में अपने पांचवे मैच में अब इंडिया को जीत मिलती है या हार ये तो आए वाला वक्त ही बताएगा. इस मैच में मोहम्मद शमी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
शमी विश्व कप में बने भारत के सबसे सफल तीसरे गेंदबाज
इस मैच में टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी मैदान पर शार्दुल ठाकुर की जगह खेलने के लिए उतरे हैं. शमी का ये विश्व कप 2023 में पहला मैच है. उन्होंने इस मैच में अपनी पहली गेंद पर न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज विल यंग को17 रन बोल्ड कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने भारत की ओर से वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का ताज अपने नाम कर लिया है.
-
SHAMI THE STAR IN WORLD CUPS.....!!!! pic.twitter.com/YwlnmCrytg
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">SHAMI THE STAR IN WORLD CUPS.....!!!! pic.twitter.com/YwlnmCrytg
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 22, 2023SHAMI THE STAR IN WORLD CUPS.....!!!! pic.twitter.com/YwlnmCrytg
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 22, 2023
अनिल कुंबले से आगे निकले शमी
मोहम्मद शमी अब विश्व कप 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम अब 12 मैचों की 32 विकेट दर्ज हो गए हैं. शमी ने भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम अपने नाम किया है. शमी से पहले 18 मैचों में 31 विकेट हासिल कर अनिंल कुंबले भारत की ओर से विश्व कप के तीसरे सबसे सफल गेदंबाज थे. अब शमी ने ये मुकाम अपने नाम कर लिया हैं.
जहीर और श्रीनाथ है टॉप पर मौजूद
वनडे विश्व कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट जहीर खान के नाम दर्ज हैं. वो विश्व कप के इतिहास के भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं. जहीर ने 23 मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ मौजूद हैं. उनके नाम भी 33 मैचों में 44 विकेट दर्ज हैं. धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज करते हुए 25 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये खबर भी पढ़ें : World Cup 2023 IND vs NZ: वर्ल्ड कप में आते ही छाए मोहम्मद शमी, पहली ही गेंद पर यंग को किया बोल्ड |