जयपुर: टी-20 विश्व कप के अंत के बाद भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम टी-20 सीरीज खेल रही हैं जिसके पहले मुकाबले का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया गया है.
इस मुकाबले से पहले हुए टॉस में भारत के नवनिर्वाचित टी-20 कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस में जीत हासिल कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
वहीं इस टी-20 सीरीज के साथ ही नई भारतीय टीम का उदय हुआ है. जहां एक तरफ भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के कंधों पर है तो वहीं नए कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल को चुना गया है. इसके अलावा टीम मे कई नए चेहरे भी देखे जा सकते हैं.
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्थाई कप्तान केन विलियमसम की नामौजूदगी में टिम साउदी टीम का नेतृत्व करेंगे.
टीमें:
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (डब्ल्यू), रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (सी), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज