ETV Bharat / sports

एशिया कप 2022 : IND vs HK का मैच आज, इन खिलाड़ियों की होगी परीक्षा - एशिया कप 2022

India vs Hong Kong Playing XI में शामिल और पहले मैच में शून्य पर आउट होने वाले लोकेश राहुल और अगर एकादश में जगह मिली तो ऋषभ पंत के लिए यह मैच बहुत ख़ास होने वाला है.

IND vs HK Match Today Playing XI and Pitch Report
एशिया कप 2022 : IND vs HK मैच
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 10:19 AM IST

नई दिल्ली : एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में आज भारत और हांगकांग (India vs Hong Kong) के बीच टूर्नामेंट का चौथा मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडिया को हांगकांग को मजबूत टक्कर देने की कोशिश करेगी. प्रतियोगिता के अगले राउंड में पहुंचने के लिए भारतीय टीम इस मैच को जोरदार तरीके से जीतना चाहेगी. अफगानिस्तान के द्वारा किए गए भारी उलटफेर को देखते हुए भारतीय टीम हांगकांग को हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगी.

हालांकि भारत इस मैच को जीतकर सुपर 4 में पहुंचने की कोशिश करेगा. पिछले मैच में रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. हांगकांग का पहला ही मैच टीम इंडिया के साथ ही होना है. इसके बाद टीम को पाकिस्तान से भिड़ना है. एक तरह से देखा जाय तो भारतीय टीम बल्लेबाजी व गेंदबाजी में हांगकांग से काफी मजबूत है. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर इस मैच में अच्छा खेलने का दबाव होगा. पहले मैच में शून्य पर आउट होने वाले लोकेश राहुल और अगर एकादश में जगह मिली तो ऋषभ पंत के लिए यह मैच बहुत ख़ास होने वाला है. वहीं विराट कोहली कमजोर टीम के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलकर आलोचकों को जवाब देने की सोच रहे होंगे.

याद रखना होगा यह रिकॉर्ड (Babar Hayat Records in Asia Cup)

2016 में टी-20 फॉर्मेट में खेले गए पहले एशिया कप में हांगकांग के बाबर हयात ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे कोई अन्य बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है. आज भी एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी हांगकांग के बाबर हयात के नाम दर्ज है. उन्होंने ओमान के खिलाफ 60 गेंदों में 122 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के लगाए थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ 83 रन की पारी खेली थी. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या कोई बल्लेबाज एशिया कप 2022 के इस सीजन में 122 से अधिक रन बनाकर बाबर हयात के रिकॉर्ड को तोड़ पाता है या नहीं.

इन बातों का होगा ध्यान

केएल राहुल का दुबई (KL Rahul Records in Dubai) में काफी बेहतर रिकॉर्ड है. यहां खेली गयी 16 पारियों में 147.67 के स्ट्राइक रेट से 731 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं ऑफ स्पिनर एहसान खान (Off Spinner Ehsan Khan) एशिया कप क्वालीफायर में हांगकांग के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने तीन मैचों में नौ विकेट लिए हैं. भारतीय टीम को इनसे सावधान रहना होगा. आपको याद होगा 2018 में खेले गए मैच में भारत के खिलाफ एहसान ने रोहित और एमएस धोनी को आउट किया था.

इसे भी देखें : Asia Cup 2022 : रोहित बाकी मैचों में अपना सकते हैं शार्ट पिच गेंद वाला फार्मूला

IND vs HK Match Today Playing XI and Pitch Report
एशिया कप 2022 : IND vs HK मैच

पिच रिपोर्ट (IND vs HK Match Pitch Report)

बुधवार जिस पिच पर मैच खेले जाने की बात है वह पिच सख्त और उछाल वाली होगी. इसका मतलब है कि तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी होगी. दुबई में ओस के न होने से दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीमों की मुश्किलें कम हुई हैं. फिर अत्यधिक गर्मी का असर खिलाड़ियों पर दिख रहा है और तेज गेंदबाजों को थोड़ी परेशानी हो रही है, जिसके कारण भारत पाकिस्तान मैच में दोनों टीमों को समय से ओवर पूरा करने में देरी हुई. इससे भारत-पाकिस्तान के मैच को दौरान दोनों पारियों में ओवर-रेट पेनाल्टी का सिस्टम लागू करना पड़ा.

इसे भी देखें : Asia Cup 2022 : भारत बनाम हांगकांग मैच में एक बड़ी पारी की तैयारी में कोहली, नेट पर बहा रहे पसीना

भारतीय टीम की संभावित एकादश (India vs Hong Kong Playing XI )

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल या अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

हांगकांग टीम की संभावित एकादश (India vs Hong Kong Playing XI )

निज़ाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, ज़ीशान अली, हारुन अरशद, बाबर हयात, ऐज़ाज़ खान, एहसान खान, मैककेनी (विकेटकीपर) , ग़ज़नफ़र मोहम्मद, आयुष शुक्ल, अहन त्रिवेदी या यास्मीन मुर्तजा

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में आज भारत और हांगकांग (India vs Hong Kong) के बीच टूर्नामेंट का चौथा मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडिया को हांगकांग को मजबूत टक्कर देने की कोशिश करेगी. प्रतियोगिता के अगले राउंड में पहुंचने के लिए भारतीय टीम इस मैच को जोरदार तरीके से जीतना चाहेगी. अफगानिस्तान के द्वारा किए गए भारी उलटफेर को देखते हुए भारतीय टीम हांगकांग को हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगी.

हालांकि भारत इस मैच को जीतकर सुपर 4 में पहुंचने की कोशिश करेगा. पिछले मैच में रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. हांगकांग का पहला ही मैच टीम इंडिया के साथ ही होना है. इसके बाद टीम को पाकिस्तान से भिड़ना है. एक तरह से देखा जाय तो भारतीय टीम बल्लेबाजी व गेंदबाजी में हांगकांग से काफी मजबूत है. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर इस मैच में अच्छा खेलने का दबाव होगा. पहले मैच में शून्य पर आउट होने वाले लोकेश राहुल और अगर एकादश में जगह मिली तो ऋषभ पंत के लिए यह मैच बहुत ख़ास होने वाला है. वहीं विराट कोहली कमजोर टीम के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलकर आलोचकों को जवाब देने की सोच रहे होंगे.

याद रखना होगा यह रिकॉर्ड (Babar Hayat Records in Asia Cup)

2016 में टी-20 फॉर्मेट में खेले गए पहले एशिया कप में हांगकांग के बाबर हयात ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे कोई अन्य बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है. आज भी एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी हांगकांग के बाबर हयात के नाम दर्ज है. उन्होंने ओमान के खिलाफ 60 गेंदों में 122 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के लगाए थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ 83 रन की पारी खेली थी. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या कोई बल्लेबाज एशिया कप 2022 के इस सीजन में 122 से अधिक रन बनाकर बाबर हयात के रिकॉर्ड को तोड़ पाता है या नहीं.

इन बातों का होगा ध्यान

केएल राहुल का दुबई (KL Rahul Records in Dubai) में काफी बेहतर रिकॉर्ड है. यहां खेली गयी 16 पारियों में 147.67 के स्ट्राइक रेट से 731 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं ऑफ स्पिनर एहसान खान (Off Spinner Ehsan Khan) एशिया कप क्वालीफायर में हांगकांग के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने तीन मैचों में नौ विकेट लिए हैं. भारतीय टीम को इनसे सावधान रहना होगा. आपको याद होगा 2018 में खेले गए मैच में भारत के खिलाफ एहसान ने रोहित और एमएस धोनी को आउट किया था.

इसे भी देखें : Asia Cup 2022 : रोहित बाकी मैचों में अपना सकते हैं शार्ट पिच गेंद वाला फार्मूला

IND vs HK Match Today Playing XI and Pitch Report
एशिया कप 2022 : IND vs HK मैच

पिच रिपोर्ट (IND vs HK Match Pitch Report)

बुधवार जिस पिच पर मैच खेले जाने की बात है वह पिच सख्त और उछाल वाली होगी. इसका मतलब है कि तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी होगी. दुबई में ओस के न होने से दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीमों की मुश्किलें कम हुई हैं. फिर अत्यधिक गर्मी का असर खिलाड़ियों पर दिख रहा है और तेज गेंदबाजों को थोड़ी परेशानी हो रही है, जिसके कारण भारत पाकिस्तान मैच में दोनों टीमों को समय से ओवर पूरा करने में देरी हुई. इससे भारत-पाकिस्तान के मैच को दौरान दोनों पारियों में ओवर-रेट पेनाल्टी का सिस्टम लागू करना पड़ा.

इसे भी देखें : Asia Cup 2022 : भारत बनाम हांगकांग मैच में एक बड़ी पारी की तैयारी में कोहली, नेट पर बहा रहे पसीना

भारतीय टीम की संभावित एकादश (India vs Hong Kong Playing XI )

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल या अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

हांगकांग टीम की संभावित एकादश (India vs Hong Kong Playing XI )

निज़ाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, ज़ीशान अली, हारुन अरशद, बाबर हयात, ऐज़ाज़ खान, एहसान खान, मैककेनी (विकेटकीपर) , ग़ज़नफ़र मोहम्मद, आयुष शुक्ल, अहन त्रिवेदी या यास्मीन मुर्तजा

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.