नई दिल्ली: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रायपुर में खेले गए चौथे टी20 मैच में 20 रनों से हराकर 5 मैचों की टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज का अंतिम मैच 3 दिसंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी.
इस सीरीज के पहले 2 मैच इंडिया ने जीते और तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया. भारत ने चौथा मैच जीतकर सीरीज जीत ली है. इस समय टीम इंडिया सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाए हुए हैं. अब उसके पास सीरीज 4-1 से अपने नाम करने का मौका होगा.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इस सीरीज में अभी तक ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और ऑलराउंडर शिवम दुबे को खेलने का मौका नहीं मिला है. टीम इंडिया इस सीरीज को जीत चुकी है और अब कोच वीवीएस लक्ष्म और कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका देना चाहेंगे. इस सीरीज में अब तक स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है ऐसे में बेंगलुरु में सुंदर को मौका दिया जा सकता है. वहीं दुबे को भी आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले आजमाया जा सकता है.
सुंदर और शिवम के धमाकेदार आंकड़े
- भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर 40 टी20 मैचों की 38 पारियों में 31 विकेट भी अपने नाम किए हैं. इसके अलावा बल्ले से उन्होंने 1 अर्धशतक के साथ 107 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 6 छक्के भी निकले हैं.
- शिवम दुबे ने भी भारत के लिए 18 टी20 मैचों की 11 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 152 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 9 चौके और 9 छक्के भी निकले हैं. वो गेंद के साथ भी 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.