नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत ने सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया था. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से रौंदा था. वहीं, भारतीय टीम मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से 9 विकेट से हार गई थी. तीनों ही मुकाबले तीन दिन में खत्म हो गए थे.
हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया ( IND VS AUS ) अभी तक 105 टेस्ट मैच खेले चुके हैं. इन मुकाबला में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. कंगारू 44 और मैन इन ब्लू ने 32 मुकाबले जीते है. कंगारूओं ने ज्यादा मैच अपनी सरजमीं पर जीते हैं. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 28 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं जबकि एक मैच टाई हुआ है. भारतीय शेरों का भी घर में रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारत ने अपने घर में खेले गए 50 मुकाबलों में से 23 में जीत हासिल की है. वहीं, कंगारू भारत की धरती पर 13 मैचों में जीत हासिल कर सके हैं. दोनों के बीच 15 मैच ड्रॉ रहे हैं जबकि एक मैच टाई रहा है.
इसे भी पढ़ें- Ind vs Aus Test Series : भारतीय बल्लेबाजों को फिरकी में फंसाने का लुत्फ उठा रहे मर्फी, कोहली को बनाया तीन बार 'शिकार'
ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल ( World Test Championship Final ) में पहुंच चुका है. वहीं, भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए चौथा टेस्ट जीतना होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-223 का फाइनल 7-11 जून को लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा. बता दें कि न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 का चैंपियन है.