अहमदाबाद : भारत ने शनिवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 289 रन बना लिए थे. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 191 रन पीछे है. तीसरे दिन रोहित शर्मा 35, शुभमन गिल 128 और चेतेश्वर पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को मैथ्यू कुह्नमैन, शुभमन को नाथन लियोन और चेतेश्वर को टॉड मर्फी ने पवेलियन भेजा. आज कोहली और जडेजा ने पारी की शुरुआत की लेकिन जडेजा जल्द ही आउट हो गए. टॉड मर्फी ने जडेजा को ख्वाजा के हाथ कैच आउट करवाया. भारत का स्कोर 109 ओवर बाद 311/4 है.
विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं. विराट ने 59 और जडेजा ने 16 रन बना लिए हैं. पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई ने 480 रन बनाए थे. उस्मान ख्वाजा ने 180 रनों की बड़ी पारी खेली थी. कैमरन ग्रीन ने 114 रन ठोके थे. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ी आउट किये थे. मोहम्मद शमी ने दो और रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया था.
लग रहा है कि चौथा टेस्ट मैच बेनतीजा रहेगा. मैच के ड्रॉ होने के चांस हैं. क्योंकि अभी तक भारत के तीन ही खिलाड़ी आउट हुए हैं. पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए कोई मुश्किल पैदा नहीं कर पा रहे हैं. पहले सत्र में बॉल घूमेगी तभी ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों को सफलता मिलेगी. अगर गेंद नहीं घूमी तो भारतीय बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं होगी.
भारत अगर आखिरी टेस्ट मैच जीत जाता है तो उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7-11 जून को लंदन के ओवल में होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. अगर न्यूजीलैंड श्रीलंका को हरा देता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Virat Kohli Milestone : विराट कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने