नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार 1 मार्च को खेला जाना है. आज सुबह 9.30 बजे से यह मुकाबला इंदौर शहर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से आगे चल रही है. टीम इंडिया ने इससे पहले नागपुर और दिल्ली में खेले गए दो मुकाबलों में कंगारुओं को हरा दिया था. अब देखना होगा कि होलकर मैदान की इस पिच पर टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करना खिलाड़ियों के लिए कितान आसान होगा. क्या ये पिच स्पिनर्स के लिए ज्यादा मददगार साबित हो सकती है. आइए आपको बताते है कि इस पिच रिपोर्ट के आंकड़े क्या कहते हैं.
भारतीय टीम इंदौर के होलकर मैदाम पर अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर अभी तक केवल दो टेस्ट मैच खेले गए हैं. पहला टेस्ट अक्टूबर 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर जीत दर्ज की थी. उसके बाद नवंबर 2019 में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 130 रनों से हराया था. अब तीन साल बाद फिर से इस मैदान पर टेस्ट मैच होने जा रहा है. अब इस मैदान की पिच कौनसी टीम के लिए मददगार साबित होगी यह देखना होगा.
कैसा है इंदौर पिच का रिकॉर्ड
आंकड़ों के अनुसार इस मैदान पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती रही है. यहां विकेट पर रन बनाना अभी तक खेले के मैच के मुताबित काफी आसान रहा है. होलकर मैदान क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट की पहली पारी में 353 रन स्कोर करने का औसत रहा है. इसलिए यहां टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं. 2019 में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तीन गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा ने मिलकर 14 बांग्लादेशी बल्लेबाजों के विकेट चटकाए थे.
पढ़ें- IND vs AUS: इंदौर टेस्ट से पहले कप्तान रोहित ने राहुल और गिल में से कौन खेलेगा पर सस्पेंस बरकरार रखा