ETV Bharat / sports

HOLKAR STADIUM TEST RECORD : इस मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं हारा भारत, जानें आकड़े

IND VS AUS 3rd TEST : इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट का मुकाबला खेला जाएगा. इंदौर की पिच पर भारत का अभी तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने एक भी टेस्ट मैच नहीं गवाया है. टीम इंडिया के आकड़े क्या कहते हैं यह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर...

HOLKAR STADIUM
होलकर स्टेडियम इंदौर
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 7:01 AM IST

इंदौर : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट का दूसरा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इन चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. बुधवार 1 मार्च को इस मैदान पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर काफी रोमांचक हो सकती है. टीम इंडिया के 6 महीनों के अंदर ही होलकर मैदान पर तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलने से फैंस में भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. यहां की पिच पर भारत का बेमिशाल प्रदर्शन रहा है. इंडिया टीम इस ग्राउंड पर अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. अब देखना होगा कि तीसरे टेस्ट का मुकाबला किस पर भारी पड़ेगा?

इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पांच दिनों तक चलने वाला तीसरा टेस्टे मैच 1 से लेकर 5 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. अक्टूबर 2022 में इस मैदान पर पहले टी20 मैच खेला गया, फिर जनवरी 2023 में वनडे क्रिकेट का आयोजन हुआ. अब मार्च में टेस्ट क्रिकेट को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. होलकर मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक कुल 2 ही क्रिकेट मैच खेले गए हैं. इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 से 11 अक्टूबर तक 2016 में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, नवंबर 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमें पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत ने एक विकेट पर 86 रन बनाए थे. इस पारी में भारत ने बांग्लादेश पर 130 रनों से जीत हासिल की थी.

होलकर मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए
पूर्व भारतीय उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के नाम होलकर स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. राइट हैंड के बल्लेबाज रहाणे ने उस दौरान दो टेस्ट मैचों में 148.50 के एवरेज से 297 बनाए थे, जिसमें अजिंक्य रहाणे का हाई स्कोर 188 रनों का रहा है. यह 188 रनों का स्कोर रहाणें ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ होलकर स्टेडियम के उद्घाटन टेस्ट मैच में बनाया था. इस मैच में विराट कोहली और रहाणे ने 365 रनों की साझेदारी पारी खेली थी. इस पारी में कोहली और रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मैदान पर अपने टेस्ट करियर में दोहरा शतक लगया था. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 366 गेंदों पर 211 रन बनाकर टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. 2019 में खेले गए टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे ने बांग्लादेश के खिलाफ एक फिफ्टी जड़ी और मयंक अग्रवाल ने इस मैच में 243 रनों का हाई स्कोर बनाया, इस पारी में उन्होंने 28 चौके और 8 छक्के लगाए.

INDIA TEAM
इंडिया टीम

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट झटके
होलकर स्टेडियम में 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने खेला था, जिसमें भारत ने 321 रनों के बड़े अंतर से मैच जीतकर कीवी टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था. उन्होंने 13 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया था. टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का होलकर मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 557 रनों का रहा है, जो कि टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था.

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन

पढ़ें- IPL 2023 Schedule : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का कार्यक्रम हुआ घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

इंदौर : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट का दूसरा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इन चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. बुधवार 1 मार्च को इस मैदान पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर काफी रोमांचक हो सकती है. टीम इंडिया के 6 महीनों के अंदर ही होलकर मैदान पर तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलने से फैंस में भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. यहां की पिच पर भारत का बेमिशाल प्रदर्शन रहा है. इंडिया टीम इस ग्राउंड पर अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. अब देखना होगा कि तीसरे टेस्ट का मुकाबला किस पर भारी पड़ेगा?

इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पांच दिनों तक चलने वाला तीसरा टेस्टे मैच 1 से लेकर 5 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. अक्टूबर 2022 में इस मैदान पर पहले टी20 मैच खेला गया, फिर जनवरी 2023 में वनडे क्रिकेट का आयोजन हुआ. अब मार्च में टेस्ट क्रिकेट को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. होलकर मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक कुल 2 ही क्रिकेट मैच खेले गए हैं. इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 से 11 अक्टूबर तक 2016 में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, नवंबर 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमें पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत ने एक विकेट पर 86 रन बनाए थे. इस पारी में भारत ने बांग्लादेश पर 130 रनों से जीत हासिल की थी.

होलकर मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए
पूर्व भारतीय उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के नाम होलकर स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. राइट हैंड के बल्लेबाज रहाणे ने उस दौरान दो टेस्ट मैचों में 148.50 के एवरेज से 297 बनाए थे, जिसमें अजिंक्य रहाणे का हाई स्कोर 188 रनों का रहा है. यह 188 रनों का स्कोर रहाणें ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ होलकर स्टेडियम के उद्घाटन टेस्ट मैच में बनाया था. इस मैच में विराट कोहली और रहाणे ने 365 रनों की साझेदारी पारी खेली थी. इस पारी में कोहली और रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मैदान पर अपने टेस्ट करियर में दोहरा शतक लगया था. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 366 गेंदों पर 211 रन बनाकर टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. 2019 में खेले गए टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे ने बांग्लादेश के खिलाफ एक फिफ्टी जड़ी और मयंक अग्रवाल ने इस मैच में 243 रनों का हाई स्कोर बनाया, इस पारी में उन्होंने 28 चौके और 8 छक्के लगाए.

INDIA TEAM
इंडिया टीम

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट झटके
होलकर स्टेडियम में 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने खेला था, जिसमें भारत ने 321 रनों के बड़े अंतर से मैच जीतकर कीवी टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था. उन्होंने 13 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया था. टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का होलकर मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 557 रनों का रहा है, जो कि टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था.

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन

पढ़ें- IPL 2023 Schedule : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का कार्यक्रम हुआ घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.