नई दिल्ली: आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स पिछले दो सत्रों में उनके कप्तान रहे के एल राहुल के टीम छोड़ने से नाखुश हैं जिसपर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये अनैतिक होगा अगर उसे पहले से ही एक नई फ्रेंचाइजी द्वारा संपर्क किया गया है.
पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा, "हम राहुल को बरकरार रखना चाहते थे लेकिन वो नीलामी में वापस जाना चाहते थे. अगर इससे पहले किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने उनसे संपर्क किया है तो ये अनैतिक होगा."
लखनऊ द्वारा राहुल को लालच दिए जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर वाडिया ने कहा, "मुझे उम्मीद नहीं है क्योंकि ये BCCI के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है."
ये भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारत की दरियादिली को सराहा, बोले- धन्यवाद! @narendramodi
2010 में, रविंद्र जडेजा ने अपनी तत्कालीन टीम राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिहा किए जाने से पहले ही अन्य टीमों के साथ एक समझौते पर बातचीत करने की कोशिश के लिए एक साल का निलंबन झेला था.
नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद के पास मंगलवार को रिलीज हुए तीन उपलब्ध खिलाड़ियों को चुनने के लिए 25 दिसंबर तक का समय है. राहुल अश्विन, हार्दिक पांड्या, राशिद खान और युजवेंद्र चहल के साथ रिलीज होने वाले बड़े नामों में से थे.
राहुल ने 2020 सीजन से पहले कप्तान के रूप में आर अश्विन की जगह ली थी और हालांकि उन्होंने बल्ले से निरंतर प्रदर्शन किया, लेकिन वो टीम को प्ले-ऑफ में ले जाने में विफल रहे. वो अब नई फ्रेंचाइजी लखनऊ से जुड़ा हुआ है और ये बताया गया है कि वह आरपीएसजी समूह के स्वामित्व वाली टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।