साउथैम्पटन: लंदन के साउथैम्पटन में आईसीसी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित टेस्ट ट्रॉफी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला दिन क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा रोमांचक दिन होना चाहिए था लेकिन दर्शोकों के साथ ही बारिश भी शायद इस मुकाबले को मिस नहीं करना चाहती थी इसलिए पहले बारिश के कारण पड़ी खलल के चलते टॉस भी न हो सका.
जिसके बाद अब अगले दिन टॉस की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें फिलहाल न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
कोहली ने एक पहले ही अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी थी जिसमें शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम शामिल था.
वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (सी), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (डब्ल्यू), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट को टीम में चुना है.