नई दिल्ली : आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली शानदार प्रदर्शन रहे हैं. रोहित और विराट ने अब तक हुए विश्व कप 2023 के 3 मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई है. रोहित जहां 3 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 217 रन बना चुके हैं. तो वहीं, विराट ने 3 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 156 रन बनाए हैं. अब इन दोनों के पास इस विश्व कप में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंचने का मौका होगा.
-
1⃣7⃣7⃣ Intl. Hundreds in One Frame! 😃🙌#CWC23 | #TeamIndia | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/Pinpabl6jO
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1⃣7⃣7⃣ Intl. Hundreds in One Frame! 😃🙌#CWC23 | #TeamIndia | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/Pinpabl6jO
— BCCI (@BCCI) October 14, 20231⃣7⃣7⃣ Intl. Hundreds in One Frame! 😃🙌#CWC23 | #TeamIndia | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/Pinpabl6jO
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
सचिन से कितना दूर हैं रोहित और विराट
भारत की ओर से वनडे विश्व कप में अब तक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं. उनके नाम 21 अर्धशतक दर्ज हैं और वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं. सचिन के बाद रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने अब तक वनडे विश्व कप में कुल 11 अर्धशतक लगाए हैं और वो इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रोहित अगर इस टूर्नामेंट में 10 अर्धशतक और लगा देते हैं तो वो सचिन के बराबर पहुंच जाएंगे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद हैं. विराट अब तक वनडे विश्व कप में कुल 10 अर्धशतक लगा चुके हैं. कोहली के पास भी ज्यादा से ज्यादा अर्धशतक लगाकर सचिन के करीब पहुंचने का मौका होगा.
-
Captain Rohit Sharma has the second-most 50+ scores for India in ODI World Cups. pic.twitter.com/5wgjbUOFy1
— CricTracker (@Cricketracker) October 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Captain Rohit Sharma has the second-most 50+ scores for India in ODI World Cups. pic.twitter.com/5wgjbUOFy1
— CricTracker (@Cricketracker) October 15, 2023Captain Rohit Sharma has the second-most 50+ scores for India in ODI World Cups. pic.twitter.com/5wgjbUOFy1
— CricTracker (@Cricketracker) October 15, 2023
रोहित भारत की ओर से वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाकर विराट कोहली को पीछे छोड़ा है. टीम इंडिया को लीग स्टेज में 9 मैच खेलने थे जिसमें से 3 मैच टीम इंडिया खेल चुकी है. अब टीम को 6 मैच और खेलने हैं. इसके बाद टीम अगर सेमीफाइनल और फाइनल खेलती है तो उसके पास कुल मिलकर 7 से 8 मैच होंगे. ऐसे में रोहित शर्मा और कोहली के पास इन मैचों में ज्यादा से ज्यादा अर्धशतक लगाने का मौका होगा. भारतीय टीम का अगला मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में होने वाला है.