ETV Bharat / sports

World Cup 2023: रोहित शर्मा बने विश्व कप इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज, पोंटिंग को पीछे छोड़ हासिल किया नंबर 1 स्थान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हिटमैन का जलवा अब आईसीसी विश्व कप 2023 में भी देखने के लिए मिल रहा है. उन्होंने अब हुए 3 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. रोहित ने अपनी इन दो धमाकेदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़कर इतिहास रच दिया है.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2023 में अब तक अपने बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 3 मैचों 217 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित 22 चौके और 11 छक्के लगा चुके हैं. रोहित ने अफगानिस्तान के सामने 131 रन की शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन बनाए. उनकी ये दोनों पारियां रन चेज करते समय आई हैं. इन 2 पारियों के साथ रोहित शर्मा वनडे विश्व कप के इतिहास के सबसे सफल रन चेंज करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

रन चेज करने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर पहुंचे रोहित
रोहित शर्मा वनडे विश्व कप इतिहास में रनों का पीछा करते हुए सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ने रनों का पीछा करते हुए 9 पारियों में 586 रन बनाए हैं. रोहित के अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम दर्ज हैं. पोंटिंग ने 16 पारियों में 519 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने रिकी पोटिंग को मात देकर रन चेज करते हुए विश्व कप इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजो होने का दर्जा अपने नाम किया है.

  • Most runs in Succesful Runchases in Worldcup (Inngs)

    586 - 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 (9)*
    519 - Ricky Ponting (16)
    504 - Martin Guptill (12)
    498 - Adam Gilchrist (14)
    468 - Stephen Fleming (12)
    461 - Virat Kohli (13)
    456 - Jacques Kallis (10)
    451 - Sachin Tendulkar (9)#INDvsPAK

    — 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लिस्ट में कौन-कौन है शामिल
इस लिस्ट में रोहित शर्मा और रिकी पोंटिंग के बाद तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं. उन्होंने 12 पारियों में रनों का पीछा करते हुए 504 रन बनाए हैं. नंबर 4 पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने 14 पारियों में में 498 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टीफन फेंमिंग हैं जिनके नाम 12 पारियों में 468 रन दर्ज है.

विराट कोहली के पास होगा बड़ा मौका
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास मौका होगा कि वो इस विश्व कप में इन दिग्गजों को पीछे छोड़ आगे निकल सकें. अभी विराट विश्व कप में रन चेज करने वाले सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 6 पर मौजूद हैं. कोहली के 13 पारियों में रनों का पीछा करते हुए 461 रन बनाए हैं. अब उनके पास मौका होगा कि वो इस विश्व कप में भारत के लिए रनों का पीछा करते हुए सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच सकें.

ये खबर भी पढ़ें : World Cup 2023: पाकिस्तान की हार से बिलबिलाए मिकी आर्थर ने दिया बेतुका बयान, कहा-'आईसीसी का नहीं बल्कि बीसीसीआई का है ये इवेंट'

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2023 में अब तक अपने बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 3 मैचों 217 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित 22 चौके और 11 छक्के लगा चुके हैं. रोहित ने अफगानिस्तान के सामने 131 रन की शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन बनाए. उनकी ये दोनों पारियां रन चेज करते समय आई हैं. इन 2 पारियों के साथ रोहित शर्मा वनडे विश्व कप के इतिहास के सबसे सफल रन चेंज करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

रन चेज करने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर पहुंचे रोहित
रोहित शर्मा वनडे विश्व कप इतिहास में रनों का पीछा करते हुए सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ने रनों का पीछा करते हुए 9 पारियों में 586 रन बनाए हैं. रोहित के अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम दर्ज हैं. पोंटिंग ने 16 पारियों में 519 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने रिकी पोटिंग को मात देकर रन चेज करते हुए विश्व कप इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजो होने का दर्जा अपने नाम किया है.

  • Most runs in Succesful Runchases in Worldcup (Inngs)

    586 - 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 (9)*
    519 - Ricky Ponting (16)
    504 - Martin Guptill (12)
    498 - Adam Gilchrist (14)
    468 - Stephen Fleming (12)
    461 - Virat Kohli (13)
    456 - Jacques Kallis (10)
    451 - Sachin Tendulkar (9)#INDvsPAK

    — 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लिस्ट में कौन-कौन है शामिल
इस लिस्ट में रोहित शर्मा और रिकी पोंटिंग के बाद तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं. उन्होंने 12 पारियों में रनों का पीछा करते हुए 504 रन बनाए हैं. नंबर 4 पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने 14 पारियों में में 498 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टीफन फेंमिंग हैं जिनके नाम 12 पारियों में 468 रन दर्ज है.

विराट कोहली के पास होगा बड़ा मौका
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास मौका होगा कि वो इस विश्व कप में इन दिग्गजों को पीछे छोड़ आगे निकल सकें. अभी विराट विश्व कप में रन चेज करने वाले सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 6 पर मौजूद हैं. कोहली के 13 पारियों में रनों का पीछा करते हुए 461 रन बनाए हैं. अब उनके पास मौका होगा कि वो इस विश्व कप में भारत के लिए रनों का पीछा करते हुए सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच सकें.

ये खबर भी पढ़ें : World Cup 2023: पाकिस्तान की हार से बिलबिलाए मिकी आर्थर ने दिया बेतुका बयान, कहा-'आईसीसी का नहीं बल्कि बीसीसीआई का है ये इवेंट'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.