अहमदाबाद: अहमदबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर जारी है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम फॉर्म में लौटे और पिछले दो मैचों की नाकामयाबी को पीछे छोड़ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. बाबर आजम का पिछले दो मैचों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ पहले मैच में 5 और श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में 10 रन बनाए थे. इसके बाद बाबर आजम को लगातर ट्रोल किया जा रहा था.
-
Mohammed Siraj at his very best!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The whole crowd chanting 'Siraj, Siraj'. pic.twitter.com/sYeFiPNiHE
">Mohammed Siraj at his very best!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2023
The whole crowd chanting 'Siraj, Siraj'. pic.twitter.com/sYeFiPNiHEMohammed Siraj at his very best!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2023
The whole crowd chanting 'Siraj, Siraj'. pic.twitter.com/sYeFiPNiHE
बाबर की अर्धशतकी पारी का सिराज ने किया अंत
बाबर का बल्ला भारत के खिलाफ चला और उन्होंने 58 गेंदों में 7 चौकों के साथ 50 रन की पारी खेली. इस मैच में उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन वो तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी करने से चूक गए. बाबर अच्छी लय में दिख रहे थे और 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें अपनी शानदार गेंद से पर कच्चा दे दिया और बाबर आजम की गिल्लियां हवा में बिखरे दीं.
सिराज की गेंद पर बाबर ने खाया गच्चा
मोहम्मद सिराज पाकिस्तान की पारी का 30वां ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर की चौथी गेंद पर उनके सामने बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे थे. सिराज ने गेंद पर उंगलियां फेरते हुए स्लो गेंद डाली और बाबर की गिल्लियां उड़ा दीं. बाबर इस गेंद के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे और वो इस गेंद पर गच्चा खा गए. इस मैच में बाबर से पाकिस्तान फैंस शतकीय पारी की उम्मीद कर रहे थे लेकिन बाबर सिर्फ 50 रन बनाकर सिराज का शिकार बन गए. इस मैच में अब तक पाकिस्तान की टीम 36 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना चुकी है.