नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने चोट के बाद जब से टीम में वापसी की है तब से वो एक अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं. राहुल को कई मौकों पर फैंस के द्वारा अक्सर ट्रोल किया जाता रहा है. उनको कई बार चोट की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा है, ट्रोलर्स ने इस बात को भी लेकर उनका कई बार सोशल मीडिया पर मजाक बनाया है. राहुल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भी इस बात को लेकर अपना दर्द जाहिर किया था. लेकिन अब केएल राहुल ने 6 महीनों बाद जब वापसी हुई है तो उनका बल्ला सिर चढ़कर बोल रहा है. इस समय राहुल की उनके आलोचक भी प्रसंशा कर रहे हैं.
केएल राहुल को आईपीएल के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी. इसके बाद उनकी सर्जरी हुई और उन्हें रिकवरी में काफी समय लगा. राहुल ने एशिया कप में भारत के लिए वापसी की लेकिन शुरुआती मैच नहीं खेले. उन्हें एशिया कप 2023 में सीधे पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिला. इस मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. एशिया कप 2023 के बाद राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया. विश्व के पहले मैच में ही राहुल ने मुश्किल परिस्थितियों में विराट कोहली के साथ रिकॉर्ड 165 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई और धमाकेदार पारी खेली.
-
KL Rahul's ODI batting rankings:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
•Before Asia Cup 2023 - 49th.
•Currently - 19th.
He climbs 30 position in the ICC ODI batting rankings - The Incredible Comeback of KL Rahul...!!! pic.twitter.com/EPe36V0OMg
">KL Rahul's ODI batting rankings:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 11, 2023
•Before Asia Cup 2023 - 49th.
•Currently - 19th.
He climbs 30 position in the ICC ODI batting rankings - The Incredible Comeback of KL Rahul...!!! pic.twitter.com/EPe36V0OMgKL Rahul's ODI batting rankings:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 11, 2023
•Before Asia Cup 2023 - 49th.
•Currently - 19th.
He climbs 30 position in the ICC ODI batting rankings - The Incredible Comeback of KL Rahul...!!! pic.twitter.com/EPe36V0OMg
वनडे रैंकिंग में लगाई राहुल ने लंबी छलांग
केएल राहुल को इस शानदार खेल का इनाम आईसीसी रैंकिंग में मिला है. उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी वनडे रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है. राहुल एशिया कप 2023 में वापसी से पहले आईसीसी वनडे रैंकिंग में 49वें स्थान पर थे. लेकिन वो अब अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी वनडे रैंकिंग में 19वें स्थान पर आ गए हैं. राहुल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 30 अंकों की शानदार छलांग लगाई है.
वापसी के बाद राहुल का धमाकेदार प्रदर्शन
राहुल ने एशिया कप 2023 में अपने वापसी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 116 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों के साथ 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच में उन्होंने 29 रन बनाए. बांग्लादेश के खिलाफ 19 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में राहुल ने पहले मैच में नाबाद 58 रनों की पारी खेली. तो वहीं, दूसरे मैच में राहुल ने 52 रनों की पारी खेली. इस सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने 26 रन बनाए. राहुल ने विश्व कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 108 गेंदों 8 चौके और 2 छक्कों के साथ नाबाद 97 रन बनाए. उन्होंने साल 2023 में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों की 13 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 628 रन बनाए हैं.