धर्मशाला: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैच खेले जाने हैं. 7 अक्टूबर को धर्मशाला में बांग्लादेश और अफगानिस्ताने के बीच मैच खेला गया. वहीं, 10 अक्टूबर को बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा. जबकि 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा. जिसको लेकर 11 अक्टूबर दोपहर 3 बजे नीदरलैंड क्रिकेट टीम कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेगी, जहां से उन्हें धर्मशाला ले जाया जाएगा.
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप मैच को लेकर 11 अक्टूबर नीदरलैंड की टीम दोपहर 3 बजे कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेगी. जहां पर एचपीसीए अधिकारीयों नीदरलैंड की खिलाड़ियों का हिमाचली संस्कृति से स्वागत करेंगे. इसके बाद क्रिकेट खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और स्पेशल गाड़ियों से कांगड़ा हवाई अड्डे से धर्मशाला ले जाया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले नीदरलैंड ने पाकिस्तान के साथ मैच खेला था, जिसमें नीदरलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अब नीदरलैंड टीम का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में टीम अब जीतने के मकसद से मैदान में उतरेगी. वहीं, धर्मशाला में आयोजित किए जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. मैचों को लेकर कांगड़ा पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और सुरक्षा के सभी इंतजाम भी पूरे कर लिए गए हैं.
जिला कांगड़ा पुलिस की ओर से जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में की गई है. वहीं, पुलिस ने अपने पुलिस कमांडो भी खिलाड़ियों की सुरक्षा में तैनात किए हैं. ताकि किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके.