ETV Bharat / sports

ICC Women Under 19 World Cup : आज होगा विश्व कप का आगाज, भारत भिड़ेगा मेजबान साउथ अफ्रीका से - सचिन तेंदुलकर

पहली बार ICC अंडर 19 महिला विश्व कप का आयोजन कर रहा है. भारतीय टीम शैफाली वर्मा (Shafali Verma) की कप्तानी में अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेनोनी स्टेडियम में खेलेगी. मैच विलोमूर पार्क स्टेडियम में शाम 5 :15 पर शुरू होगा.

अंडर 19 महिला विश्व कप भारत बनाम साउथ अफ्रीका
अंडर 19 महिला विश्व कप
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Jan 14, 2023, 10:15 AM IST

नई दिल्ली : अंडर 19 टी20 विश्व कप का आगाज आज से साउथ अफ्रीका में हो रहा है. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी और कुल 41 मैच खेले जाएंगे. विश्व कप का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को होगा. टूर्नामेंट की सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम मेजबान साउथ अफ्रीका, स्कॉटलैंड और यूएई के साथ ग्रुप डी में है. चारों ग्रुप में जो टीम टॉप 3 में होगी वो सुपर 6 राउंड में जाएंगी. भारतीय टीम की 15 सदस्यीय स्क्वॉड की उप कप्तान श्वेता सेहरावत हैं. सीनियर टीम में खेल चुकीं विकेटकीपर ऋषा घोष भी टीम में हैं.

भारत का दूसरा मुकाबला 16 जनवरी को दोपहर 1 : 30 बजे यूएई और तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को शाम 5:15 बजे स्कॉटलैंड से होगा. सभी मैच बेनोनी में होंगे. राउंड 6 में पहुंचने के लिए ग्रुप स्टेज में भारत को 3 में से कम से कम 2 मैच जीतने होंगे. सुपर 6 राउंड में 12 टीमों के बीच कुल 14 मैच होंगे. एक टीम 2 मैच खेलेगी. सेमीफाइनल खेलने के लिए भारत को दोनों ही मैच जीतने होंगे.

सचिन ने दिया संदेश
अंडर 19 विश्व कप जीतने के लिए लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं. सचिन के लिखा है कि भारतीय महिला टीम दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक है. टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अनुभवी खिलाड़ी हैं. युवा खिलाड़ियों को भी विश्व कप टीम में अच्छा संतुलन है.

भारत की संभावित टीम
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत (उप कप्तान), सौम्या तिवारी, सोनिया मेंधिया, रिचा घोष (विकेटकीपर), हर्ले गाला, टिटास सधु, अर्चना देवी, मन्नत कश्यप, सोनम यादव, एमडी शबनम.

इसे भी पढ़ें- Odisha Woman Cricketer Found Dead : पेड़ से लटका मिला महिला क्रिकेटर का शव, कोच पर हत्या के आरोप

साउथ अफ्रीका की संभावित टीम
ओलुहले सियो (कप्तान), ई जांसे वान रेंसबर्ग, सिमोन लॉरेंस (विकेटकीपर), कराबा मेसो, मेडिसन लैंड्समेन, कायला रेनेके, अनिका स्वार्ट, जेम्मा बोथा, जेन्ना एवंस, अयांडा लुबी, सेशनी नाईडु.

नई दिल्ली : अंडर 19 टी20 विश्व कप का आगाज आज से साउथ अफ्रीका में हो रहा है. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी और कुल 41 मैच खेले जाएंगे. विश्व कप का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को होगा. टूर्नामेंट की सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम मेजबान साउथ अफ्रीका, स्कॉटलैंड और यूएई के साथ ग्रुप डी में है. चारों ग्रुप में जो टीम टॉप 3 में होगी वो सुपर 6 राउंड में जाएंगी. भारतीय टीम की 15 सदस्यीय स्क्वॉड की उप कप्तान श्वेता सेहरावत हैं. सीनियर टीम में खेल चुकीं विकेटकीपर ऋषा घोष भी टीम में हैं.

भारत का दूसरा मुकाबला 16 जनवरी को दोपहर 1 : 30 बजे यूएई और तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को शाम 5:15 बजे स्कॉटलैंड से होगा. सभी मैच बेनोनी में होंगे. राउंड 6 में पहुंचने के लिए ग्रुप स्टेज में भारत को 3 में से कम से कम 2 मैच जीतने होंगे. सुपर 6 राउंड में 12 टीमों के बीच कुल 14 मैच होंगे. एक टीम 2 मैच खेलेगी. सेमीफाइनल खेलने के लिए भारत को दोनों ही मैच जीतने होंगे.

सचिन ने दिया संदेश
अंडर 19 विश्व कप जीतने के लिए लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं. सचिन के लिखा है कि भारतीय महिला टीम दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक है. टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अनुभवी खिलाड़ी हैं. युवा खिलाड़ियों को भी विश्व कप टीम में अच्छा संतुलन है.

भारत की संभावित टीम
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत (उप कप्तान), सौम्या तिवारी, सोनिया मेंधिया, रिचा घोष (विकेटकीपर), हर्ले गाला, टिटास सधु, अर्चना देवी, मन्नत कश्यप, सोनम यादव, एमडी शबनम.

इसे भी पढ़ें- Odisha Woman Cricketer Found Dead : पेड़ से लटका मिला महिला क्रिकेटर का शव, कोच पर हत्या के आरोप

साउथ अफ्रीका की संभावित टीम
ओलुहले सियो (कप्तान), ई जांसे वान रेंसबर्ग, सिमोन लॉरेंस (विकेटकीपर), कराबा मेसो, मेडिसन लैंड्समेन, कायला रेनेके, अनिका स्वार्ट, जेम्मा बोथा, जेन्ना एवंस, अयांडा लुबी, सेशनी नाईडु.

Last Updated : Jan 14, 2023, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.