नई दिल्ली : आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का आगाज 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में होने जा रहा है. ये आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण होगा. 10 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. 17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. विजेता का फैसला 26 फरवरी को होगा. भारतीय टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में अपने शुरूआती मैच में 12 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के सात संस्करण 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2018, और 2020 में आयोजित किए जा चुके हैं. महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2009 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था. साल 2012 तक इसमें टीमों की संख्या आठ थी, जिसे 2014 में बढ़ा कर 10 कर दिया गया.
-
India, Pakistan and Sri Lanka players chilling in South Africa ahead of the Women's #T20WorldCup 2023 😍 pic.twitter.com/iZgQkkJaoZ
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India, Pakistan and Sri Lanka players chilling in South Africa ahead of the Women's #T20WorldCup 2023 😍 pic.twitter.com/iZgQkkJaoZ
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 5, 2023India, Pakistan and Sri Lanka players chilling in South Africa ahead of the Women's #T20WorldCup 2023 😍 pic.twitter.com/iZgQkkJaoZ
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 5, 2023
यह भी पढ़ें : ICC Women T20 World Cup : 17 दिनों में 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे 23 मुकाबले, जानें पूरा शेड्यूल
महिला टी20 विश्व कप 2023 : भारत का पूरा कार्यक्रम
12 फरवरी : भारत बनाम पाकिस्तान (केपटाउन) शाम 6.30 बजे
15 फरवरी : भारत बनाम वेस्टइंडीज (केपटाउन) शाम 6.30 बजे
18 फरवरी : भारत बनाम इंग्लैंड (गेकेबेरा) शाम 6.30 बजे
20 फरवरी : भारत बनाम आयरलैंड (गेकेबेरा) शाम 6.30 बजे
10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया
10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है, ग्रुप राउंड में हर टीम का बाकी चार टीमों से आमना-सामना होगा. ग्रुप की दो टॉप टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी.
ग्रुप ए - ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश.
ग्रुप बी - इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड की टीम हैं.
भारतीय महिला टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे.
रिजर्व खिलाड़ी : मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह.