ETV Bharat / sports

World Cup 2023 5th Match IND vs AUS LIVE: विराट कोहली और केेएल राहुल की धमाकेदार पारियोंं की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से चटाई धूल - ICC ODI World Cup 2023

World Cup 2023 India Vs Australia
World Cup 2023 India Vs Australia
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 12:25 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 10:37 PM IST

21:51 October 08

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, विराट कोहली और केएल राहुल ने खेली धमाकेदार पारी

चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के पांचवे मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरूआत जीत के साथ की है. इस मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में लड़खड़ा गई और 2 रन के स्करो पर 3 विकेट गंवा बैठी. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत के लिए 165 रनों की साजेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया. विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने 97 और हार्दिक पांड्या ने 11 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 41 रन और स्टीव स्मिथ ने 46 रन बनाए. इनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 27 और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 28 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट हासिल हुए.

भारत के लिए रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली ने 116 गेंदो का सामना करते हुए 6 चौकों के साथ 85 रन और केएल राहुल ने 115 गेंदों के साथ 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए. जबकि हार्दिक पांड्या ने नाबाद 11 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए तो वहीं, 1 विकेट मिचेल स्टार्क को मिला.

21:47 October 08

केएल राहुल ने 41वें ओवर में लगाए छक्के चौके

केएल राहुल ने भारतीय पारी के 41वें ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को शानदार छक्का लगाया और फिर दूसरी गेंद पर चौका लगाकर 2 गेंदों में 10 रन बटोर लिए. इस ओवर में भारत ने 13 रन बनाए अब भारत को जीत के लिए केवल 5 रनों की जरूरत हैं.

21:32 October 08

भारत ने खोया अपना चौथा विकेट - कोहली हुए आउट

टीम इंडिया ने अपना चौथा विकेट विराट कोहली के रूप में खो दिया है. विराट कोहली 85 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. विराट ने अपनी इस पारी में 6 शानदार चौके लगाए. विराट का विकेट 38वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा. विराट को जोश हेजलवुड ने कवर्स में डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया.

21:14 October 08

35 ओवर के बाद भारत ने बनाए 151 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच में भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ चली है. विराट कोहली 78 और केएल राहुल 63 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत का स्कोर 35 ओवर खत्म होने के बाद (151/3) है.

20:41 October 08

28 ओवर के बाद 116 के पार पहुंचा भारत का स्कोर

विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 116 रनों तक पहुंचा दिया है.

20:26 October 08

केएल राहुल ने लगाई हाफ सेंचुरी

केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. राहुल तब बल्लेबाजी करने के लिए आए जब 2 रन के स्कोर पर टीम 3 विकेट गंवा चुकी थी. राहुल ने विराट कोहली के साथ क्रीज पर टिककर बल्लेबाज करते हुए 72 गेंदों में 5 चौकों की मदद से अपने अर्धशतक पूरा किया. ये राहुल के वनडे करियर का 16वां अर्धशतक है. उन्होंने अपना अर्धशतक 28वें ओवर की पहली गेंद पर पूरा किया.

20:23 October 08

विराट कोहली ने पूरा किया अपना अर्धशतक

विराट कोहली ने टीम इंडिया मुश्किल वक्त में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. ये विराट के वनडे करियर का 67वां अर्धशतक हैं. विराट ने 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर अपने 50 रन पूरे किए. विराट ने 75 गेंदों में 3 चौकों के साथ अपने 50 पूरे किए.

20:15 October 08

23 ओवर के बाद भारत का स्कोर पहुंचा 90 के पार

विराट कोहली और केएल राहुल ने 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 90 के पार पहुंचा दिया है. विराट कोहली 44 और केएल राहुल 43 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

19:47 October 08

कोहली और राहुल के बीच हुए 50 रनों की साझेदारी

इंडिया को शुरुआत में 3 झटके लगने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर भारत के लिए चौथे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. इन दोनों ने 17वें ओवर में 50 रनों की साझेदारी पूरी की है.

19:37 October 08

15 ओवर में भारत ने 3 विकेट खोकर बनाए 49 रन

विराट कोहली और केएल राहुल ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर 15 ओवर में 49 रनों तक पहुंचा दिया है. विराट कोहली इस समय 51 गेंदों में 3 चौकों के साथ 31 रन पर और केएल राहुल 29 गेंदों में 2 चौकों के साथ 15 रन पर खेल रहे हैं.

19:21 October 08

10 ओवर में भारत ने बनाए 27 रन

भारतीय टीम ने शुरुआती 3 झटकों से उभरते हुए 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं. इस समय भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं.

19:01 October 08

6 ओवर के बाद भारत ने बनाए 18 रन

भारतीय टीम को 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में ही 3 बड़े झटके लग गए. इसके बाद भारत ने 6 ओर की समाप्ति के बाद 18 रन बना लिए हैं. इसमें विराट कोहली के 11 और केएल राहुल के 4 रन शामिल हैं.

18:40 October 08

भारत ने गंवाया तीसरा विकेट 2/3

जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर श्रेयस अय्यर को भी शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया. अय्यर कवर्स पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट हो गए.

18:36 October 08

भारत को लगा दूसरा झटाक, रोहित हुए आउट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पारी के दूसरे ही ओवर में जोश हेजलवुड का शिकार हो गए हैं. हेजलवुड ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रोहित शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं.

18:31 October 08

भारत को लगा पहला झटका -ईशान किशन हुए आउट

भारत को पहले ही ओवर में ईशान किशन के रूप में पहला झटका लगा है. मिचेल स्टार्क ने उन्हें पहले ओवर की चौथी गेंद पर शून्य पर आउट कर दिया. ईशान किशन का अपने पहले वनडे विश्व कप के पहले मैच में ये पहला गोल्डन डक है.

18:26 October 08

भारत की पारी हुई शुरू

भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन आए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे हैं.

18:01 October 08

ऑस्ट्रेलिया 199 रनों पर हुई ऑलराउट, भारत को जीत के लिए मिला 200 रनों का लक्ष्य

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए हैं. अब भारत को विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच को जीतने के लिए 200 रन बनाने होंगे. इस मैच में भारतीय स्पिनर्स का धमाल देखने के लिए मिला. रविंद्र जडेजा ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को ओर से सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने बनाए. वॉर्नर ने 41 और स्मिथ ने 46 रनों की पारी खेली.

17:54 October 08

199 पर ऑस्ट्रेलिया हुई ढरे

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने मिचेल स्टार्क को 28 रनों के स्कोर पर श्रेयर अय्यर के हाथों कैच आउट कराके ऑस्ट्रेलिया की टीम को 199 रनों पर ऑलआउट कर दिया.

17:51 October 08

ऑस्ट्रेलिया का गिरा नौवां विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने एडम जम्पा के रूप में अपना 9वां विकेट खो दिया है. जम्पा 20 गेंदों में 6 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर मिडऑफ पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए.

17:21 October 08

ऑस्ट्रेलिया को लगा आठवां झटका

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को 15 रन के स्कोर पर 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिडऑन पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया है. इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42.2 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन हैं.

16:58 October 08

ऑस्ट्रेलिया का गिरा सातवां विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने 37वें ओवर की पहली गेंद पर कैमरून ग्रीन को 8 रन के स्कोर पर प्वाइंट्स पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कर दिया है.

16:54 October 08

कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया को दिया छठवां झटका

कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को 15 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी है. कुलदीप ने 36वें ओवर की पांचवी गेंद पर मैक्सवेल की गिल्लियां बिखेर दीं. इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 140 पर 6 विकेट है.

16:45 October 08

35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 140 रन

भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज काफी खामोश नजर आएं हैं. रविंद्र जडेजा ने एक के बाद एक 3 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बैकफुट पर ढकेल दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 35 ओवर के खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं. इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल और कैमरुन ग्रीन रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:28 October 08

जडेजा ने एक ओवर में झटके दो विकेट

रविंद्र जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 30वें ओवर में 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उन्होंने दूसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन को और चौथी गेंद पर एलेक्स कैरी को पवेलियन की रहा दिखाई.

16:25 October 08

जडेजा ने दिया ऑस्ट्रेलिया को पंचावां झटका

रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को 0 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. ये रविंद्र जडेजा का तीसरा विकेट है. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 30वें ओवर की चौथी गेंद पर कैरी को पवेलियन भेजा.

16:19 October 08

ऑस्ट्रेलिया का गिरा चौथा विकेट

रविंद्र जडेजा ने 27 रन पर मार्नस लाबुशेन को केए राहुल के हाथों कैच आउट कर दिया. जडेजा ने 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर लाबुशेन को आउट किया.

16:07 October 08

रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ ने किया बोल्ड

रविंद्र जडेाज ने अपनी शानदार गेंद से स्टीव स्मिथ की गिल्लियां उड़ा दीं. स्मिथ 46 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी जडेजा ने 28वें ओवर की पहली गेंद पर स्मिथ को चारों खाने चित्त कर दिया.

15:51 October 08

25वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 100 रन हुए पूरे

ऑस्ट्रेलिया ने 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. मोहम्मद सिराज इस ओवर को डाल रहे थे. उनकी गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने 2 रन लेकर टीम को 100 का आंकड़ा पार कराया. इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ 42 और मार्नस लाबुशेन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:20 October 08

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा है. कुलदीप यादव ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेविडर वॉर्नर को 41 रनों के स्कोर पर कैच आउट किया.

15:14 October 08

ड्रिंक्स ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 71 रन

ऑस्ट्रेलिया के 15 ओवर की समाप्ति के बाद 1 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर डेविव वॉर्नर 40 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद बने हुए हैं.

14:52 October 08

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचा 50 के पार

ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुरु में ही जसप्रीत बुमराह ने मिशेल मार्श के रूप में करारा झटका दे दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने संभाला. ऑस्ट्रलिया की टीम 10.4 ओवर में अपने 50 रन पूरे कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविव वॉर्नर 24 और स्टीव स्मिथ 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

14:37 October 08

7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 29 रन

भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया की पारी का सांतवां ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और 13 रन दिए. इस ओवर में उन्हें 3 चौके भी लगे.

14:11 October 08

बुमराह ने दिलायी भारत को पहली सफलता

ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी में सेंध लगाते हुए बुमराह ने मिचेल मार्श को वापस पवेलियन पहुंचा दिया. बुमराह की तेज गेंद मार्श के बल्ले का किनारा लेकर स्लीप में खड़े कोहली के सुरक्षित हाथों में पहुंच गई.

14:05 October 08

चौके से हुई सिराज के ओवर की शुरुआत

वार्नर से सिराज के पहले ओवर की पहली गेंद पर चौका मार. सिराज पारी का दूसरा ओवर फेंक रहे हैं. इससे पहले बुमराह ने पहले ओवर में एक रन दिया.

13:58 October 08

डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज

डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में मैदान में आये. भारत की ओर से बुमराह करेंगे गेंदबाजी की शुरूआत.

13:37 October 08

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 : डी वार्नर, एम मार्श, एस स्मिथ, एम लाबुशेन, जी मैक्सवेल, ए कैरी (विकेटकीपर), सी ग्रीन, पी कमिंस (कप्तान), एम स्टार्क, ए जम्पा, जे हेजलवुड.

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, वी कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), एच पंड्या, आर जड़ेजा, आर अश्विन, जे बुमराह, के यादव, एम सिराज.

13:24 October 08

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस मैदान पर टॉस के लिए पहुंचे. उनके साथ मैच रैफरी रिची रिचर्डसन भी मौजूद थे.

12:55 October 08

भारतीय टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पहुंची, शुभमन गिल टीम के साथ नहीं

रविवार को विश्वकप के अपने पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पहुंच गई है. जैसी की आशंका जताई जा रही थी, शुभमन गिल टीम के साथ बस में नहीं नजर आये. वह डेंगू से पीड़ित हैं.

12:47 October 08

ये है भारत और ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

भारत पूरे आत्मविश्वास के साथ ऑस्ट्रेलियाई चुनौती के लिए तैयार

भारत की 15 सदस्यीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रवीन्द्र जड़ेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम : पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा

12:15 October 08

भारतीय बल्लेबाजों को मिलेगी एडम जम्पा से चुनौती, बड़ा सवाल- क्या अश्विन को मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका

चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के पांचवे मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरूआत जीत के साथ की है. इस मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में लड़खड़ा गई और 2 रन के स्करो पर 3 विकेट गंवा बैठी. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत के लिए 165 रनों की साजेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया. विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने 97 और हार्दिक पांड्या ने 11 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 41 रन और स्टीव स्मिथ ने 46 रन बनाए. इनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 27 और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 28 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट हासिल हुए.

भारत के लिए रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली ने 116 गेंदो का सामना करते हुए 6 चौकों के साथ 85 रन और केएल राहुल ने 115 गेंदों के साथ 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए. जबकि हार्दिक पांड्या ने नाबाद 11 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए तो वहीं, 1 विकेट मिचेल स्टार्क को मिला.

21:51 October 08

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, विराट कोहली और केएल राहुल ने खेली धमाकेदार पारी

चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के पांचवे मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरूआत जीत के साथ की है. इस मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में लड़खड़ा गई और 2 रन के स्करो पर 3 विकेट गंवा बैठी. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत के लिए 165 रनों की साजेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया. विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने 97 और हार्दिक पांड्या ने 11 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 41 रन और स्टीव स्मिथ ने 46 रन बनाए. इनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 27 और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 28 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट हासिल हुए.

भारत के लिए रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली ने 116 गेंदो का सामना करते हुए 6 चौकों के साथ 85 रन और केएल राहुल ने 115 गेंदों के साथ 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए. जबकि हार्दिक पांड्या ने नाबाद 11 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए तो वहीं, 1 विकेट मिचेल स्टार्क को मिला.

21:47 October 08

केएल राहुल ने 41वें ओवर में लगाए छक्के चौके

केएल राहुल ने भारतीय पारी के 41वें ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को शानदार छक्का लगाया और फिर दूसरी गेंद पर चौका लगाकर 2 गेंदों में 10 रन बटोर लिए. इस ओवर में भारत ने 13 रन बनाए अब भारत को जीत के लिए केवल 5 रनों की जरूरत हैं.

21:32 October 08

भारत ने खोया अपना चौथा विकेट - कोहली हुए आउट

टीम इंडिया ने अपना चौथा विकेट विराट कोहली के रूप में खो दिया है. विराट कोहली 85 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. विराट ने अपनी इस पारी में 6 शानदार चौके लगाए. विराट का विकेट 38वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा. विराट को जोश हेजलवुड ने कवर्स में डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया.

21:14 October 08

35 ओवर के बाद भारत ने बनाए 151 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच में भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ चली है. विराट कोहली 78 और केएल राहुल 63 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत का स्कोर 35 ओवर खत्म होने के बाद (151/3) है.

20:41 October 08

28 ओवर के बाद 116 के पार पहुंचा भारत का स्कोर

विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 116 रनों तक पहुंचा दिया है.

20:26 October 08

केएल राहुल ने लगाई हाफ सेंचुरी

केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. राहुल तब बल्लेबाजी करने के लिए आए जब 2 रन के स्कोर पर टीम 3 विकेट गंवा चुकी थी. राहुल ने विराट कोहली के साथ क्रीज पर टिककर बल्लेबाज करते हुए 72 गेंदों में 5 चौकों की मदद से अपने अर्धशतक पूरा किया. ये राहुल के वनडे करियर का 16वां अर्धशतक है. उन्होंने अपना अर्धशतक 28वें ओवर की पहली गेंद पर पूरा किया.

20:23 October 08

विराट कोहली ने पूरा किया अपना अर्धशतक

विराट कोहली ने टीम इंडिया मुश्किल वक्त में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. ये विराट के वनडे करियर का 67वां अर्धशतक हैं. विराट ने 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर अपने 50 रन पूरे किए. विराट ने 75 गेंदों में 3 चौकों के साथ अपने 50 पूरे किए.

20:15 October 08

23 ओवर के बाद भारत का स्कोर पहुंचा 90 के पार

विराट कोहली और केएल राहुल ने 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 90 के पार पहुंचा दिया है. विराट कोहली 44 और केएल राहुल 43 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

19:47 October 08

कोहली और राहुल के बीच हुए 50 रनों की साझेदारी

इंडिया को शुरुआत में 3 झटके लगने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर भारत के लिए चौथे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. इन दोनों ने 17वें ओवर में 50 रनों की साझेदारी पूरी की है.

19:37 October 08

15 ओवर में भारत ने 3 विकेट खोकर बनाए 49 रन

विराट कोहली और केएल राहुल ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर 15 ओवर में 49 रनों तक पहुंचा दिया है. विराट कोहली इस समय 51 गेंदों में 3 चौकों के साथ 31 रन पर और केएल राहुल 29 गेंदों में 2 चौकों के साथ 15 रन पर खेल रहे हैं.

19:21 October 08

10 ओवर में भारत ने बनाए 27 रन

भारतीय टीम ने शुरुआती 3 झटकों से उभरते हुए 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं. इस समय भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं.

19:01 October 08

6 ओवर के बाद भारत ने बनाए 18 रन

भारतीय टीम को 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में ही 3 बड़े झटके लग गए. इसके बाद भारत ने 6 ओर की समाप्ति के बाद 18 रन बना लिए हैं. इसमें विराट कोहली के 11 और केएल राहुल के 4 रन शामिल हैं.

18:40 October 08

भारत ने गंवाया तीसरा विकेट 2/3

जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर श्रेयस अय्यर को भी शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया. अय्यर कवर्स पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट हो गए.

18:36 October 08

भारत को लगा दूसरा झटाक, रोहित हुए आउट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पारी के दूसरे ही ओवर में जोश हेजलवुड का शिकार हो गए हैं. हेजलवुड ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रोहित शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं.

18:31 October 08

भारत को लगा पहला झटका -ईशान किशन हुए आउट

भारत को पहले ही ओवर में ईशान किशन के रूप में पहला झटका लगा है. मिचेल स्टार्क ने उन्हें पहले ओवर की चौथी गेंद पर शून्य पर आउट कर दिया. ईशान किशन का अपने पहले वनडे विश्व कप के पहले मैच में ये पहला गोल्डन डक है.

18:26 October 08

भारत की पारी हुई शुरू

भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन आए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे हैं.

18:01 October 08

ऑस्ट्रेलिया 199 रनों पर हुई ऑलराउट, भारत को जीत के लिए मिला 200 रनों का लक्ष्य

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए हैं. अब भारत को विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच को जीतने के लिए 200 रन बनाने होंगे. इस मैच में भारतीय स्पिनर्स का धमाल देखने के लिए मिला. रविंद्र जडेजा ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को ओर से सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने बनाए. वॉर्नर ने 41 और स्मिथ ने 46 रनों की पारी खेली.

17:54 October 08

199 पर ऑस्ट्रेलिया हुई ढरे

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने मिचेल स्टार्क को 28 रनों के स्कोर पर श्रेयर अय्यर के हाथों कैच आउट कराके ऑस्ट्रेलिया की टीम को 199 रनों पर ऑलआउट कर दिया.

17:51 October 08

ऑस्ट्रेलिया का गिरा नौवां विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने एडम जम्पा के रूप में अपना 9वां विकेट खो दिया है. जम्पा 20 गेंदों में 6 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर मिडऑफ पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए.

17:21 October 08

ऑस्ट्रेलिया को लगा आठवां झटका

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को 15 रन के स्कोर पर 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिडऑन पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया है. इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42.2 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन हैं.

16:58 October 08

ऑस्ट्रेलिया का गिरा सातवां विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने 37वें ओवर की पहली गेंद पर कैमरून ग्रीन को 8 रन के स्कोर पर प्वाइंट्स पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कर दिया है.

16:54 October 08

कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया को दिया छठवां झटका

कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को 15 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी है. कुलदीप ने 36वें ओवर की पांचवी गेंद पर मैक्सवेल की गिल्लियां बिखेर दीं. इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 140 पर 6 विकेट है.

16:45 October 08

35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 140 रन

भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज काफी खामोश नजर आएं हैं. रविंद्र जडेजा ने एक के बाद एक 3 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बैकफुट पर ढकेल दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 35 ओवर के खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं. इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल और कैमरुन ग्रीन रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:28 October 08

जडेजा ने एक ओवर में झटके दो विकेट

रविंद्र जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 30वें ओवर में 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उन्होंने दूसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन को और चौथी गेंद पर एलेक्स कैरी को पवेलियन की रहा दिखाई.

16:25 October 08

जडेजा ने दिया ऑस्ट्रेलिया को पंचावां झटका

रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को 0 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. ये रविंद्र जडेजा का तीसरा विकेट है. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 30वें ओवर की चौथी गेंद पर कैरी को पवेलियन भेजा.

16:19 October 08

ऑस्ट्रेलिया का गिरा चौथा विकेट

रविंद्र जडेजा ने 27 रन पर मार्नस लाबुशेन को केए राहुल के हाथों कैच आउट कर दिया. जडेजा ने 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर लाबुशेन को आउट किया.

16:07 October 08

रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ ने किया बोल्ड

रविंद्र जडेाज ने अपनी शानदार गेंद से स्टीव स्मिथ की गिल्लियां उड़ा दीं. स्मिथ 46 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी जडेजा ने 28वें ओवर की पहली गेंद पर स्मिथ को चारों खाने चित्त कर दिया.

15:51 October 08

25वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 100 रन हुए पूरे

ऑस्ट्रेलिया ने 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. मोहम्मद सिराज इस ओवर को डाल रहे थे. उनकी गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने 2 रन लेकर टीम को 100 का आंकड़ा पार कराया. इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ 42 और मार्नस लाबुशेन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:20 October 08

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा है. कुलदीप यादव ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेविडर वॉर्नर को 41 रनों के स्कोर पर कैच आउट किया.

15:14 October 08

ड्रिंक्स ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 71 रन

ऑस्ट्रेलिया के 15 ओवर की समाप्ति के बाद 1 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर डेविव वॉर्नर 40 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद बने हुए हैं.

14:52 October 08

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचा 50 के पार

ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुरु में ही जसप्रीत बुमराह ने मिशेल मार्श के रूप में करारा झटका दे दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने संभाला. ऑस्ट्रलिया की टीम 10.4 ओवर में अपने 50 रन पूरे कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविव वॉर्नर 24 और स्टीव स्मिथ 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

14:37 October 08

7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 29 रन

भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया की पारी का सांतवां ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और 13 रन दिए. इस ओवर में उन्हें 3 चौके भी लगे.

14:11 October 08

बुमराह ने दिलायी भारत को पहली सफलता

ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी में सेंध लगाते हुए बुमराह ने मिचेल मार्श को वापस पवेलियन पहुंचा दिया. बुमराह की तेज गेंद मार्श के बल्ले का किनारा लेकर स्लीप में खड़े कोहली के सुरक्षित हाथों में पहुंच गई.

14:05 October 08

चौके से हुई सिराज के ओवर की शुरुआत

वार्नर से सिराज के पहले ओवर की पहली गेंद पर चौका मार. सिराज पारी का दूसरा ओवर फेंक रहे हैं. इससे पहले बुमराह ने पहले ओवर में एक रन दिया.

13:58 October 08

डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज

डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में मैदान में आये. भारत की ओर से बुमराह करेंगे गेंदबाजी की शुरूआत.

13:37 October 08

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 : डी वार्नर, एम मार्श, एस स्मिथ, एम लाबुशेन, जी मैक्सवेल, ए कैरी (विकेटकीपर), सी ग्रीन, पी कमिंस (कप्तान), एम स्टार्क, ए जम्पा, जे हेजलवुड.

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, वी कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), एच पंड्या, आर जड़ेजा, आर अश्विन, जे बुमराह, के यादव, एम सिराज.

13:24 October 08

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस मैदान पर टॉस के लिए पहुंचे. उनके साथ मैच रैफरी रिची रिचर्डसन भी मौजूद थे.

12:55 October 08

भारतीय टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पहुंची, शुभमन गिल टीम के साथ नहीं

रविवार को विश्वकप के अपने पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पहुंच गई है. जैसी की आशंका जताई जा रही थी, शुभमन गिल टीम के साथ बस में नहीं नजर आये. वह डेंगू से पीड़ित हैं.

12:47 October 08

ये है भारत और ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

भारत पूरे आत्मविश्वास के साथ ऑस्ट्रेलियाई चुनौती के लिए तैयार

भारत की 15 सदस्यीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रवीन्द्र जड़ेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम : पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा

12:15 October 08

भारतीय बल्लेबाजों को मिलेगी एडम जम्पा से चुनौती, बड़ा सवाल- क्या अश्विन को मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका

चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के पांचवे मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरूआत जीत के साथ की है. इस मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में लड़खड़ा गई और 2 रन के स्करो पर 3 विकेट गंवा बैठी. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत के लिए 165 रनों की साजेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया. विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने 97 और हार्दिक पांड्या ने 11 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 41 रन और स्टीव स्मिथ ने 46 रन बनाए. इनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 27 और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 28 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट हासिल हुए.

भारत के लिए रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली ने 116 गेंदो का सामना करते हुए 6 चौकों के साथ 85 रन और केएल राहुल ने 115 गेंदों के साथ 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए. जबकि हार्दिक पांड्या ने नाबाद 11 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए तो वहीं, 1 विकेट मिचेल स्टार्क को मिला.

Last Updated : Oct 8, 2023, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.