नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार 27 जून को मेन्स वनडे वर्ल्डकप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. वर्ल्डकप टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में होगा और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. इस महामुकाबले की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से होगी. भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगा. इससे पहले बोर्ड को भेजे गए ड्रॉफ्ट शेड्यूल में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. 15 अक्टूबर को इंडिया टीम पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी.
वनडे वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा. फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में 19 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं, 20 नवंबर को रिजर्व दिन रहेगा. सभी तीन नॉकआउट मैच दिन रात के होंगे. मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को पांच बार की विश्वकप विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा. विश्वकप में दस टीमें भाग लेंगी, जिनमें से आठ क्वालीफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिए पहुंचेंगी. पाकिस्तान का सामना आस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को बेंगलुरू में होगा. जबकि अगले दिन इंग्लैंड की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से मुंबई में होगी. भारत और न्यूजीलैंड का सामना 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होगा.
-
ICC World Cup 2023: England to play New Zealand in opening match on October 5. India to kick-start campaign against Australia on October 8. pic.twitter.com/dWSQwk1pFd
— ANI (@ANI) June 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ICC World Cup 2023: England to play New Zealand in opening match on October 5. India to kick-start campaign against Australia on October 8. pic.twitter.com/dWSQwk1pFd
— ANI (@ANI) June 27, 2023ICC World Cup 2023: England to play New Zealand in opening match on October 5. India to kick-start campaign against Australia on October 8. pic.twitter.com/dWSQwk1pFd
— ANI (@ANI) June 27, 2023
10 टीमें खेलेंगी वर्ल्डकप
वनडे वर्ल्डकप में कुल दस टीमें हिस्सा लेंगी. इसके लिए 8 टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं. अब केवल दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर मैच खेला जा रहा है. इस क्वालिफायर राउंड के सुपर सिक्स में अबतक 6 टीमें पहुंच चुकी हैं. इन 6 टीमों में से 2 टीमे भारत में होने वाले वर्ल्डकप के मेन राउंड में हिस्सा लेंगी. वहीं, शुरुआत में दो बार की वर्ल्डकप चैंपियन वेस्टइंडीज टीम इस टूर्नामेंट की रेस बाहर होने की कगार पर है. इसके साथ ही अभी श्रीलंका और जिम्बाब्वे के मुख्य दौर में खेलने की ज्यादा संभावना है. 9 जुलाई को वनडे वर्ल्डकप में शामिल होने वाली बाकी दो टीमों का भी फैसला हो जाएगा.
-
GET YOUR CALENDARS READY! 🗓️🏆
— ICC (@ICC) June 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The ICC Men's @cricketworldcup 2023 schedule is out now ⬇️#CWC23https://t.co/j62Erj3d2c
">GET YOUR CALENDARS READY! 🗓️🏆
— ICC (@ICC) June 27, 2023
The ICC Men's @cricketworldcup 2023 schedule is out now ⬇️#CWC23https://t.co/j62Erj3d2cGET YOUR CALENDARS READY! 🗓️🏆
— ICC (@ICC) June 27, 2023
The ICC Men's @cricketworldcup 2023 schedule is out now ⬇️#CWC23https://t.co/j62Erj3d2c