नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए महिला टी20 विश्व कप 2023 के समापन के बाद आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा की है. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष इस टीम में जगह बनाने वाली अकेली भारतीय खिलाड़ी हैं. चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चार खिलाड़ियों ने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है. उपविजेता दक्षिण अफ्रीका की तीन प्लेयर्स इस लिस्ट में शामिल हैं. वहीं इंग्लैंड की दो खिलाड़ी और वेस्ट इंडीज की एक खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं. आयरलैंड की एक खिलाड़ी को 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है.
-
How strong is this team?! 😲
— ICC (@ICC) February 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The @upstox Most Valuable Team from the ICC Women's #T20WorldCup is out! 👀
More 👉 https://t.co/06BcjMDZLP pic.twitter.com/PwqcpYgshL
">How strong is this team?! 😲
— ICC (@ICC) February 27, 2023
The @upstox Most Valuable Team from the ICC Women's #T20WorldCup is out! 👀
More 👉 https://t.co/06BcjMDZLP pic.twitter.com/PwqcpYgshLHow strong is this team?! 😲
— ICC (@ICC) February 27, 2023
The @upstox Most Valuable Team from the ICC Women's #T20WorldCup is out! 👀
More 👉 https://t.co/06BcjMDZLP pic.twitter.com/PwqcpYgshL
आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ी ऋचा घोष दक्षिण अफ्रीका में पिछले महीने आईसीसी विमेंस अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप में खेलने उतरी थीं. वह पहले तीन मैचों में नॉटआउट रहीं और 68 की औसत और 130.76 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए. टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 47 रन रहा, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. हालांकि इस मैच में भारत 11 रनों से हार गया था. ऋचा ने भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाई थी.
सबसे मजेदार बात ये है कि चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट को आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का कप्तान चुना है. इस टीम में सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की हैं. ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एशले गार्डनर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन और मेगन इस टीम में शामिल हैं.
महिला टी20 विश्व कप 2023 के लिए आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट : तजमिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका), एलिसा हीली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्डट (दक्षिण अफ्रीका), नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान) (इंग्लैंड), एशलेग गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), ऋचा घोष (भारत), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), करिश्मा रामहरैक, शबनम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका), डार्सी ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया), मेगन शुट्ट (ऑस्ट्रेलिया) और ओरला प्रेंडरगैस्ट (आयरलैंड, 12वीं खिलाड़ी).
(इनपुट: आईएएनएस)