नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अब बुमराह जल्दी ही रिकवर कर रहे हैं और टीम में वापसी की तैयारी में जुट गए हैं. बुमराह के फैंस के लिए यह किसी गुड न्यूज से कम नहीं है. अब जल्दी ही प्रशंसक उन्हें मैदान पर खेलते हुए देख पाएंगे. इस साल होने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 से पहले बुमराह टीम में वापसी कर सकते हैं. अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की टी20 सीरीज में भारत के लिए बुमराह खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में ODI विश्वकप का आयोजन किया जाना है.
इस सीरीज से बुमराह करेंगे वापसी!
सितंबर 2022 में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए लास्ट मैच खेला था. यह टी20 मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इसमें मैच के दौरान बुमराह को पीठ में चोट आई थी. लंबे समय से अपनी पीठ की चोट से जूझ रहे बुमराह ने इस साल मार्च 2023 में अपनी सर्जरी करा ली है. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में रिहैब शुरू करने का फैसला किया. अब बुमराह तेजी से फिट हो रहे हैं और हेल्थ को लेकर काफी प्रोग्रेस भी कर रहे हैं. इसके साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगस्त के महीने में भारत और आयरलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की टी20 सीरीज से बुमराह टीम में वापसी कर सकते हैं.
-
Jasprit Bumrah is set to return to cricket through the Ireland T20 series. [News18] pic.twitter.com/I5kyivy2Hb
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Jasprit Bumrah is set to return to cricket through the Ireland T20 series. [News18] pic.twitter.com/I5kyivy2Hb
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 18, 2023Jasprit Bumrah is set to return to cricket through the Ireland T20 series. [News18] pic.twitter.com/I5kyivy2Hb
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 18, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीए अधिकारी ने कहा है कि 'जसप्रीत बुमराह इस साल अगस्त में आयरलैंड सीरीज के लिए बहुत अच्छा दिख रहा है'. इस सीरीज का आयोजन अगस्त के बीच में हो सकता है. जसप्रीत बुमराह NCA प्रमुख वीवीएस लक्ष्यमण और नितिन पटेल की देखरेख में हैं. बतादें कि नितिन पटेल खेल विज्ञान और चिकित्सा विभाग के प्रमुख हैं. इसके अलावा एस रजनीकांत भी बुमराह के रिहैब पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. एस रजनीकांत एक फिजियो हैं.