ETV Bharat / sports

WPL 1 : मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत को बनाया कप्तान, शानदार तरीके से किया टीम में स्वागत - harmanpreet kaur MI

4 मार्च से शुरू होने वाली विमेंस प्रीमियर लीग के लिए मुंबई इंडियंस ने भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात जायंट्स से होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 3:57 PM IST

नई दिल्ली : WPL 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. पहली बार खेली जा रही विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगी. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात जायंट्स की टीम से होगा. सीजन के शुरू होने से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लग गई हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का प्रैक्टिस सेशन भी शुरू हो चुका है और टीम के सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत में जुट गए हैं. मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को कप्तान नियुक्त किया है. हरमनप्रीत कौर रविवार को ही टीम से जुड़ी हैं.

शानदार तरीके से हुआ हरमनप्रीत का स्वागत
विमेंस प्रीमियर लीग के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तान बनाई गईं हरमनप्रीत कौर का टीम के खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से स्वागत किया. मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम की प्लेयर्स 'देखो वो आ गई' कहती हुई नजर आ रही हैं.. वीडियो में फिर हरमनप्रीत को आते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने 'देखो, हरमन आ गई' के कैप्शन के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया है.

विमेंस टी-20 वर्ल्ड में की बेहतरीन कप्तानी
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. भारतीय टीम कांटे के मुकाबले में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 5 रनों से हार गई थी. इस मैच में हरमन ने शानदार अर्धशतक जड़ा था और टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया था. लेकिन, दुर्भाग्यवश रन लेने समय क्रीज से पहले उनका बल्ला धंस गया था और वो रनआउट हो गईं थी. अब उनके हाथ में मुंबई इंडियंस की कमान है, ये देखना दिलचस्प होगा की मुंबई की टीम को हरमन के अनुभव का कितना लाभ मिलेगा और वो टीम को टूर्नामेंट में कितना आगे तक ले जायेंगी.

ये भी पढ़ें - WPL 2023 : इन महंगी खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, बन सकते हैं रिकॉर्ड

नई दिल्ली : WPL 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. पहली बार खेली जा रही विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगी. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात जायंट्स की टीम से होगा. सीजन के शुरू होने से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लग गई हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का प्रैक्टिस सेशन भी शुरू हो चुका है और टीम के सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत में जुट गए हैं. मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को कप्तान नियुक्त किया है. हरमनप्रीत कौर रविवार को ही टीम से जुड़ी हैं.

शानदार तरीके से हुआ हरमनप्रीत का स्वागत
विमेंस प्रीमियर लीग के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तान बनाई गईं हरमनप्रीत कौर का टीम के खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से स्वागत किया. मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम की प्लेयर्स 'देखो वो आ गई' कहती हुई नजर आ रही हैं.. वीडियो में फिर हरमनप्रीत को आते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने 'देखो, हरमन आ गई' के कैप्शन के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया है.

विमेंस टी-20 वर्ल्ड में की बेहतरीन कप्तानी
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. भारतीय टीम कांटे के मुकाबले में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 5 रनों से हार गई थी. इस मैच में हरमन ने शानदार अर्धशतक जड़ा था और टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया था. लेकिन, दुर्भाग्यवश रन लेने समय क्रीज से पहले उनका बल्ला धंस गया था और वो रनआउट हो गईं थी. अब उनके हाथ में मुंबई इंडियंस की कमान है, ये देखना दिलचस्प होगा की मुंबई की टीम को हरमन के अनुभव का कितना लाभ मिलेगा और वो टीम को टूर्नामेंट में कितना आगे तक ले जायेंगी.

ये भी पढ़ें - WPL 2023 : इन महंगी खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, बन सकते हैं रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.