नई दिल्ली : WPL 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. पहली बार खेली जा रही विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगी. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात जायंट्स की टीम से होगा. सीजन के शुरू होने से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लग गई हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का प्रैक्टिस सेशन भी शुरू हो चुका है और टीम के सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत में जुट गए हैं. मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को कप्तान नियुक्त किया है. हरमनप्रीत कौर रविवार को ही टीम से जुड़ी हैं.
-
She’s home 🏡💙@ImHarmanpreet | #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL pic.twitter.com/n0ezG7OiG6
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">She’s home 🏡💙@ImHarmanpreet | #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL pic.twitter.com/n0ezG7OiG6
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 26, 2023She’s home 🏡💙@ImHarmanpreet | #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL pic.twitter.com/n0ezG7OiG6
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 26, 2023
शानदार तरीके से हुआ हरमनप्रीत का स्वागत
विमेंस प्रीमियर लीग के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तान बनाई गईं हरमनप्रीत कौर का टीम के खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से स्वागत किया. मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम की प्लेयर्स 'देखो वो आ गई' कहती हुई नजर आ रही हैं.. वीडियो में फिर हरमनप्रीत को आते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने 'देखो, हरमन आ गई' के कैप्शन के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया है.
-
Dekho, Harman aa gayi! 🥹💙#OneFamily #MumbaiIndians #WPL @ImHarmanpreet pic.twitter.com/PrAlQinCZR
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Dekho, Harman aa gayi! 🥹💙#OneFamily #MumbaiIndians #WPL @ImHarmanpreet pic.twitter.com/PrAlQinCZR
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 26, 2023Dekho, Harman aa gayi! 🥹💙#OneFamily #MumbaiIndians #WPL @ImHarmanpreet pic.twitter.com/PrAlQinCZR
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 26, 2023
विमेंस टी-20 वर्ल्ड में की बेहतरीन कप्तानी
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. भारतीय टीम कांटे के मुकाबले में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 5 रनों से हार गई थी. इस मैच में हरमन ने शानदार अर्धशतक जड़ा था और टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया था. लेकिन, दुर्भाग्यवश रन लेने समय क्रीज से पहले उनका बल्ला धंस गया था और वो रनआउट हो गईं थी. अब उनके हाथ में मुंबई इंडियंस की कमान है, ये देखना दिलचस्प होगा की मुंबई की टीम को हरमन के अनुभव का कितना लाभ मिलेगा और वो टीम को टूर्नामेंट में कितना आगे तक ले जायेंगी.
ये भी पढ़ें - WPL 2023 : इन महंगी खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, बन सकते हैं रिकॉर्ड