नई दिल्ली : हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली है. कप्तान हार्दिक पांड्या को सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के चुना गया. तीसरे टी20 में 168 रन की ऐतिहासिक जीत के बाद हार्दिक ने कहा कि, 'टीम में उनका रोल अब वही है जो माही भाई का हुआ करता था'. कप्तान ने कहा कि, 'मुझे उस भूमिका को निभाने में कोई दिक्कत नहीं है जो माही भाई (MS Dhoni) निभाते थे.
हार्दिक पांड्या ने कहा, 'उस समय, मैं यंग था और मैदान के चारों तरफ शॉट मारता था. जब से धोनी भाई टीम से गए हैं तो वह जिम्मेदारी मुझ पर आ गई है. मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है. हमें अच्छे परिणाम मिल रहे हैं, अगर मुझे थोड़ा धीमा खेलना है तो इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता.' तीसरे टी20 मैच में हार्दिक ने 17 गेंद पर 30 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी भी की थी और 4 विकेट लिए थे.
हार्दिक की कप्तानी में भारत ने लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती है. टी20 में हार्दिक ने 12 मैचों में कप्तानी की है जिसमें भारत के 8 में जीत मिली है. अहमदाबाद में खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 234 रन बनाए. मैच में शुभमन गिल ने 126 रनों की खेली. 235 रनों के टारगेट के जवाब में कीवी टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई. अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 विकेट झटके.