नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में रविवार को हुए मैच में न्यूजीलैंड द्वारा भारत की शर्मनाक हार पर भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट कोहली के आउट होने पर बयान दिया हैं. उन्होंने कहा, कीवी टीम ने भारतीय टीम के कप्तान को आउट करने के साथ उनके अहंकार को भी चोट पहुंचाई है.
उन्होंने आगे कहा, भारतीय कप्तान ने रविवार को हुए मैच में 17 गेंदों में मात्र 9 रन बनाए थे. उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेला. वह गलत शॉर्ट मारकर आउट हो गए. ऐसे शॉर्ट से उन्हें बचना चाहिए. अगर वह उसी गेंद को कवर पर मारते या बाहर निकलकर खेलते, तो मुझे लगता है कि यह एक बेहतर विकल्प होता.
यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार पर गंभीर ने भारतीय टीम की आलोचना की
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए कहा, वे विराट कोहली के अहंकार के साथ खेले. उन्होंने कहा था कि वे उन्हें रन नहीं बनाने देंगे, अगर वह शुरुआत में आते हैं और बड़ा शॉट खेलते हैं तो यह ठीक है, लेकिन वे सिंगल्स नहीं बनाने देंगे. जब आप इस तरह से किसी बड़े खिलाड़ी के अहंकार को चोट पहुंचाते हैं, तो वे ऐसे ही गलत शॉर्ट खेलकर आउट होते हैं.