मेलबर्न: न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) को शनिवार को सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का चेयरमैन चुना गया. बार्कले का कार्यकाल दो वर्ष का होगा. जिम्बाब्वे के तावेंग्वा मुकुहलानी के नाम वापस लेने के बाद बार्कले को निर्विरोध चुना गया.
-
Greg Barclay re-elected as ICC Chairman
— ANI Digital (@ani_digital) November 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/UN8VZaiyk8#ICC #cricket #InternationalCricketCouncil #GregBarclay pic.twitter.com/IA2ho0S7fj
">Greg Barclay re-elected as ICC Chairman
— ANI Digital (@ani_digital) November 12, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/UN8VZaiyk8#ICC #cricket #InternationalCricketCouncil #GregBarclay pic.twitter.com/IA2ho0S7fjGreg Barclay re-elected as ICC Chairman
— ANI Digital (@ani_digital) November 12, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/UN8VZaiyk8#ICC #cricket #InternationalCricketCouncil #GregBarclay pic.twitter.com/IA2ho0S7fj
आईसीसी बोर्ड ने बार्कले के पूर्ण समर्थन की पुष्टि की. बार्कले ने फिर से अपनी नियुक्ति पर कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का फिर से चेमरमैन चुना जाना सम्मान की बात है और मैं अपने साथी आईसीसी निदेशकों को उनके समर्थन के लिये शुक्रिया करना चाहूंगा.
बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी चेयमरैन बनाया गया था. वह इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेमरमैन और 2015 में आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप के निदेशक थे. उन्हें निर्विरोध चुना गया जिसका मतलब है कि 17 सदस्यीय बोर्ड में उन्हें बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) का भी समर्थन प्राप्त था.
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन, शर्म से झुक जाता है सिर !