ETV Bharat / sports

गंभीर और स्वान ने तीसरे अंपायर की आलोचना की

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर और इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2021 के मुकाबले के दौरान राहुल त्रिपाठी के महत्वपूर्ण कैच को मान्य नहीं करार देने पर तीसरे अंपायर की आलोचना की है.

Gautam Gambhir  Graeme Swann  Swann criticize third umpire  Gambhir criticize third umpire  third umpire  कोलकाता नाइट राइडर्स  कप्तान गौतम गंभीर  पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान  खेल समाचार
गंभीर और स्वान
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 4:54 PM IST

नई दिल्ली: लोकेश राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की टीम ने केकेआर को पांच विकेट से हराया था. इस मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था, अगर त्रिपाठी के जरिए पकड़ा गया कैच अमान्य नहीं करार दिया गया होता, जिस वक्त त्रिपाठी ने कैच पकड़ा. उस समय पंजाब को नौ गेंदों पर 11 रनों की जरूरत थी.

त्रिपाठी ने बाउंड्री पर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा, लेकिन मैदानी अंपायर आश्वस्त नहीं थे कि उन्होंने सही तरीके से कैच पकड़ा है या नहीं. इसके बाद यह फैसला तीसरे अंपायर पर छोड़ा गया. तीसरे अंपायर अनिल दांदेकर ने विभिन्न एंगल से कैच को देखा और नॉट आउट देने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में जारी Day Night Match में भारत ने 8/377 रन पर घोषित की पारी

मैच के बाद गंभीर और स्वान ने तीसरे अंपायर की आलोचना की. गंभीर ने स्टार स्पोटर्स से कहा, यह चौंकाने वाला था, इससे किसी का अभियान समाप्त हो सकता है. उन्हें रिप्ले को एक से अधिक बार नहीं देखना चाहिए था. अगर उन्होंने राहुल को आउट कर दिया होता तो हालात कुछ और होते.

गंभीर ने कहा, हम आईपीएल में इस तरह के झटके नहीं बर्दाशत कर सकते हैं. वहीं स्वान ने कहा, यह थर्ड अंपायरिंग का सबसे खराब फैसला था, जिसे मैंने अब तक नहीं देखा है.

नई दिल्ली: लोकेश राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की टीम ने केकेआर को पांच विकेट से हराया था. इस मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था, अगर त्रिपाठी के जरिए पकड़ा गया कैच अमान्य नहीं करार दिया गया होता, जिस वक्त त्रिपाठी ने कैच पकड़ा. उस समय पंजाब को नौ गेंदों पर 11 रनों की जरूरत थी.

त्रिपाठी ने बाउंड्री पर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा, लेकिन मैदानी अंपायर आश्वस्त नहीं थे कि उन्होंने सही तरीके से कैच पकड़ा है या नहीं. इसके बाद यह फैसला तीसरे अंपायर पर छोड़ा गया. तीसरे अंपायर अनिल दांदेकर ने विभिन्न एंगल से कैच को देखा और नॉट आउट देने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में जारी Day Night Match में भारत ने 8/377 रन पर घोषित की पारी

मैच के बाद गंभीर और स्वान ने तीसरे अंपायर की आलोचना की. गंभीर ने स्टार स्पोटर्स से कहा, यह चौंकाने वाला था, इससे किसी का अभियान समाप्त हो सकता है. उन्हें रिप्ले को एक से अधिक बार नहीं देखना चाहिए था. अगर उन्होंने राहुल को आउट कर दिया होता तो हालात कुछ और होते.

गंभीर ने कहा, हम आईपीएल में इस तरह के झटके नहीं बर्दाशत कर सकते हैं. वहीं स्वान ने कहा, यह थर्ड अंपायरिंग का सबसे खराब फैसला था, जिसे मैंने अब तक नहीं देखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.