नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 9 मार्च से अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. इंदौर टेस्ट में शानदार जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौसले बुलंद हैं और वह दोबारा से अच्छा खेल दिखाकर भारत को चौंका सकती है. टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट मैच जीतना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर भारत इस मैच में जीत हासिल कर लेता है तो वह सीरीज जीतने के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी अपना टिकट कटा लेगा. इंदौर में मिली हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव देखने को मिल सकता है.
श्रीकर भरत की जगह ईशान किशन को मिल सकता है मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में विकेटकीपर के तौर पर टीम में श्रीकर भरत शामिल थे. लेकिन भरत ने बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं किया और बैटिंग में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. बता दें कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण टेस्ट में टीम इंडिया के रेगुलर विकेटकीपर मौजूदा समय में टीम का हिस्सा नहीं हैं और उनकी कमी टीम को काफी ज्यादा खल रही है. टीम स्कवाड में ईशान किशन भी शामिल हैं इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि अहमदाबाद में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग-11 में भरत की जगह किशन को मौका दिया जा सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी व उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी व मैथ्यू कुहनेमन