ETV Bharat / sports

Venkatesh Prasad advises KL Rahul : खराब फॉर्म में चल रहे के एल राहुल को पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दी ये खास सलाह - पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेस प्रसाद

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मैचों में निराशजनक प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज, केएल राहुल को फॉर्म में वापस आने और टेस्ट टीम में अपना स्थान बनाने के लिए इंग्लैड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने की सलाह दी है.

former indian fast bowler venkatesh prasad
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेस प्रसाद
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 2:37 PM IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ी उनको प्लेइंग 11 से बाहर रखने की मांग उठा रहे हैं. केएल राहुल के टेस्ट टीम में रहने का भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ट्विट कर कई बार विरोध कर चुके हैं. लेकिन इस बार वेंकटेश प्रसाद ने ट्विट कर अपनी सफाई देते हुए केएल राहुल का बचाव किया है. वेंकटेश ने ट्विट कर केएल राहुल को सपोर्ट करते हुए कहा है कि कुछ लोगों को लगता है कि केएल राहुल से मेरी कुछ निजी दुश्मनी है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. उन्होंने ये भी कहा है कि वो हमेशा कामना करते हैं कि केएल राहुल हमेशा अच्छे करें.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए नागपुर टेस्ट और दिल्ली टेस्ट में के एल राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. दोनों टेस्ट की तीन पारियों में केएल राहुल ने कुल 38 रन बनाए हैं. जिनमें उनका स्कोर 20 रन, 17 रन और 1 रन रहा था. पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल के फॉर्म को लेकर भी कहा है कि इस तरह की फॉर्म में खेलने से उनका आत्मविश्वास कभी नहीं बढ़ने वाला है. उन्होंने कहा कि वो कामना करते हैं कि राहुल दोबारा से फॉर्म में लौटकर भारत की टेस्ट टीम में अपना स्थान पक्का करेंगें.

काउंटी क्रिकेट खेलने की सलाह

90 के दशक में भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे वेंकटेश प्रसाद ने टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म को दोबारा से हासिल करने के लिए ट्विट कर एक खास भी सलाह दी है. प्रसाद ने ट्विट कर कहा है कि चेतेश्वर पुजारा के जैसे ही फॉर्म में वापस आने के लिए राहुल को इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने और वहां रन बनाकर भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह वापस हासिल करने की जरूरत है. वेंकटेश ने केएल राहुल को एक और सलाह देते हुए कहा है कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना और फॉर्म में वापसी के लिए हर संभव प्रयास करना विरोधियों के लिए उनका सबसे अच्छा जवाब होगा.

ये भी पढ़ें - Rahul-Bharat May be out of next test : राहुल और भरत अगले टेस्ट से हो सकते हैं बाहर, दो टेस्ट में रहे फ्लॉप

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ी उनको प्लेइंग 11 से बाहर रखने की मांग उठा रहे हैं. केएल राहुल के टेस्ट टीम में रहने का भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ट्विट कर कई बार विरोध कर चुके हैं. लेकिन इस बार वेंकटेश प्रसाद ने ट्विट कर अपनी सफाई देते हुए केएल राहुल का बचाव किया है. वेंकटेश ने ट्विट कर केएल राहुल को सपोर्ट करते हुए कहा है कि कुछ लोगों को लगता है कि केएल राहुल से मेरी कुछ निजी दुश्मनी है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. उन्होंने ये भी कहा है कि वो हमेशा कामना करते हैं कि केएल राहुल हमेशा अच्छे करें.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए नागपुर टेस्ट और दिल्ली टेस्ट में के एल राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. दोनों टेस्ट की तीन पारियों में केएल राहुल ने कुल 38 रन बनाए हैं. जिनमें उनका स्कोर 20 रन, 17 रन और 1 रन रहा था. पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल के फॉर्म को लेकर भी कहा है कि इस तरह की फॉर्म में खेलने से उनका आत्मविश्वास कभी नहीं बढ़ने वाला है. उन्होंने कहा कि वो कामना करते हैं कि राहुल दोबारा से फॉर्म में लौटकर भारत की टेस्ट टीम में अपना स्थान पक्का करेंगें.

काउंटी क्रिकेट खेलने की सलाह

90 के दशक में भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे वेंकटेश प्रसाद ने टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म को दोबारा से हासिल करने के लिए ट्विट कर एक खास भी सलाह दी है. प्रसाद ने ट्विट कर कहा है कि चेतेश्वर पुजारा के जैसे ही फॉर्म में वापस आने के लिए राहुल को इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने और वहां रन बनाकर भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह वापस हासिल करने की जरूरत है. वेंकटेश ने केएल राहुल को एक और सलाह देते हुए कहा है कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना और फॉर्म में वापसी के लिए हर संभव प्रयास करना विरोधियों के लिए उनका सबसे अच्छा जवाब होगा.

ये भी पढ़ें - Rahul-Bharat May be out of next test : राहुल और भरत अगले टेस्ट से हो सकते हैं बाहर, दो टेस्ट में रहे फ्लॉप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.