नई दिल्लीः भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि केएल राहुल एक शतक करने के तुरंत बाद आउट ऑफ फॉर्म हो जाते हैं. 30 वर्षीय बल्लेबाज का 45 टेस्ट के बाद 34.08 का औसत है. साथ ही साथ उनकी लगातार असफलता ने आलोचकों को टीम में उनकी स्थिति पर सवाल उठाने को मजबूर किया है. उन्होंने कहा, केएल राहुल एक अगल खिलाड़ी हैं क्योंकि, पिछले 5 सालों में, मैंने देखा है कि वह शतक बनाते हैं और तुरंत आउट ऑफ फॉर्म हो जाते हैं. क्या आपने ऐसा बल्लेबाज देखा है?
मांजरेकर ने बताया, दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था. भारत के लिए अगले 5 टेस्ट मैच खेले, उनका औसत 15 था. यह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने 45 टेस्ट मैच खेले हैं और औसत 34 है. खराब फॉर्म के बावजूद, राहुल को दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल की जगह भारतीय प्लेइंग इलेवन में चुना गया है. मांजरेकर ने कहा, शुभमन गिल इंतजार कर रहे हैं. निश्चित रूप से टीम में केएल राहुल की क्लास होने का एक मजबूत तर्क है, लेकिन किसी ऐसे खिलाड़ी को खेलने का हक भी है जो फॉर्म में है.
उन्होंने कहा कि कोई खिलाड़ी जिसने 45 टेस्ट खेले हैं और अभी भी 34 का औसत है, वह आपको एक अगल ही दृश्य दिखाता है. बता दें कि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भी केएल राहुल की नागपुर मैच के दौरान कड़ी आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में उनका चयन पक्षपात दर्शाता है. बता दें कि केएल राहुल ने नागपुर मैच में बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी में 71 गेंदों पर सिर्फ 20 रन जुटाए थे.
(इनपुटः IANS WITH ETV BHARAT)
ये भी पढ़ेंः Venkatesh Prasad : राहुल के प्रदर्शन पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, बोले - इस आधार पर मिल रहा मौका